मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन देश को एक बार फिर लॉकडाउन के बीच संबोधित किया, जिसमें 'आत्मनिर्भर' बनने और '20 लाख करोड़' का पैकेज काफी चर्चा में हैं.
इसी से जोड़कर कई सेलेब्स ने प्रवासी मजदूरों का मुद्दा भी उठाया और उनकी स्पीच पर तंज कसे.
सुजैन खान की बहन और आज कल चर्चा में छाईं फराह खान अली ने पीएम के 20 लाख करोड़ की घोषणा पर लिखा, 'बिल्कुल..!' उनका यह ट्वीट छोटा जरूर है लेकिन तीर की तरह चुभने वाला है.
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप जो आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक घटनाक्रम पर अपनी राय खुलकर रखते हैं, उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर 15 लाख रूपये वाले वादे को लेकर निशाना साधा.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'जो 15 लाख रुपए अकाउंट में नहीं पहुंचे उन्हीं को जोड़ जोड़ के यह पैकेज बनाया है. आज ही के दिन के लिए तो जोड़ रहे थे, पिछले छह सालों से. अब यह पैकेज भी आगे जोड़ा जाएगा और जोड़ते जोड़ते हम पांच ट्रिलियन तक देखना कितनी जल्दी पहुंचेंगे. इसको कहते हैं दूरदर्शी. अंग्रेजों के लिए विजनरी.'
इसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में आत्मनिर्भर होने वाली बात पर तंज कसते हुए लिखा, 'लेकिन एक बात बड़ी सही कह गए प्रभु - आत्मनिर्भर बन जाओ नहीं तो किसी का कुछ नहीं होने वाला. प्रभु भरोसे तो बिल्कुल नहीं.'
जावेद अख्तर ने साफ तौर पर बात करते हुए स्पीच में प्रवासी मजदूरों का जिक्र न होने पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा, 'देश के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज बहुत हिम्मत बढ़ाने वाला है लेकिन 33 मिनट की स्पीच में लाखों मजदूर जिन्हें बिल्कुल अभी मदद की जरूरत है, उन पर एक शब्द भी नहीं. सही नहीं है.'
पढ़ें- पीएम मोदी ने की 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा, फिल्मी सितारों ने कसा तंज
इनसे पहले भी अनुभव सिन्हा और प्रकाश राज जैसे कलाकार पीएम मोदी की स्पीच की आलोचना कटाक्ष भरे अंदाज में कर चुके हैं.