दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बाबरी विध्वंस केस : विशेष अदालत के फैसले पर बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं दिया रिएक्शन - bollywood celebs reaction on babri demolition case verdict

लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 28 साल पुराने बाबरी विध्वंस केस में फैसला सुनाते हुए मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. विशेष अदालत के इस फैसले पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

bollywood celebs reaction on babri demolition case verdict
बाबरी विध्वंस केस : विशेष अदालत के फैसले पर बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं दिया रिएक्शन

By

Published : Sep 30, 2020, 7:02 PM IST

मुंबई : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया.

28 साल बाद सुनाए गए इस फैसले में कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया.

सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बाबरी विध्वंस केस में फैसला आने के बाद बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'इस जगह से ऊपर भी एक अदालत है, यहां देर है अंधेर नहीं.'

एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, 'निश्चित रूप से, उसकी वजह एक भूकंप था. हाहाहा. ये हम पर किया मजाक है.'

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'श्री लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई, अब आप इस देश की आत्मा पर अकेले एक लंबी खूनी रेखा खींचने के आरोपों से बरी हो गए हैं. भगवान आपको बहुत लंबी उम्र दे.'

अभिनेता जीशान अय्यूब ने फैसले पर सवाल उठाते हुए लिखा, '18 साल तक जिस मुद्दे को हथियार बनाया, वोट बटोरे और देश को तोड़ा गया, जिस हिंसा को इन सबने छाती ठोक के देश में फैलाया.....उस तक से बरी हो गए!!!?? वाह रे मेरे देश!!!'

जीशान अय्यूब का ट्वीट

साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने लिखा, 'तब कानून का शासन कहां था जब राजनीतिक नेताओं को गिरफ्तार किया गया था? तब न्याय कहां था जब पुलिस ने कारसेवकों पर गोलियां चलाई थीं? क्षमा करें, लेकिन भूलें नहीं.'

बता दें, बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, महंत गोपालदास, विनय कटियार और उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. जज एसके यादव ने कहा है कि विवादित ढांचा गिराने की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी और ये घटना अचानक हुई थी.

पढ़ें : दीपिका, श्रद्धा और सारा को क्लीन चिट दिए जाने की बात सच नहीं : एनसीबी

अदालत ने सीबीआई के साक्ष्यों को नाकाफी करार देते हुए सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया. ये केस बीते 28 साल से अदालत में लंबित था.

6 दिसंबर, 1992 में हिंसक कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को गिरा दिया था. 32 अभियुक्तों पर आरोप थे कि उन्होंने विवादित ढांचा को गिराने के लिए साजिश रची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details