दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राम मंदिर भूमि पूजन पर बॉलीवुड के इन सितारों ने दी शुभकामनाएं - bollywood celebs react on ram mandir bhumi pujan

राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर राम नगरी में आज पूरी तरह जश्न का माहौल है. अयोध्या में हुआ राम मंदिर का भूमिपूजन संपन्‍न हो चुका है. पीएम मोदी ने मंदिर का शिलान्यास किया. बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस मौके पर खुशी जाहिर की.

bollywood celebs react on ram mandir bhumi pujan
राम मंदिर भूमि पूजन पर बॉलीवुड के इन सितारों ने दी शुभकामनाएं

By

Published : Aug 5, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 5:23 PM IST

मुंबई : अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर पूरा देश उत्साहित है. बॉलीवुड सितारे भी इस पल के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में इस खास मौके पर कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए राम मंदिर के भूमिपूजन की शुभकामनाएं दीं.

जिनमें लता मंगेशकर, अनुपम खेर से लेकर हेमा मालिनी जैसे सितारों के नाम भी शामिल हैं.

लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नमस्कार. कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है. कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है. शिलान्यास हो रहा है. इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण अडवाणी जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है.' लता मंगेशकर ने इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी का भी शुक्रिया अदा किया है.

कंगना रनौत की टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'श्री राम ने दूसरों की भलाई के लिए आत्म बलिदान के उच्चतम मानक को स्थापित किया, केवल नश्वर शरीर ही मरते हैं.'

एक और ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, 'आज भारत राम राज्य की फिर से गौरवशाली सभ्यता की स्थापना कर रहे हैं. जहां राम सिर्फ एक राजा नहीं हैं बल्कि जीवन का एक तरीका है.'

तो वहीं शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने लिखा, 'जय श्री राम! मुंबई में हमारा निवास स्थान 'रामायण' के रूप में जाना जाता है, इसलिए हमारा परिवार सच्चे अर्थों में 'रामायण वासी' है. बस एक सुंदर और काफी जानकारी पूर्ण फॉरवर्ड मिला. इसे शेयर करने के लिए आज का दिन उचित है. आशा है, यह सही होगा. इसी के साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने पुराने सिक्कों की तस्वीर भी शेयर की है. जिस पर एक ओर राम दरबार है, दूसरी ओर कमल का फूल है.'

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा, 'इसे एक संयोग ही कहा जाएगा 1818 में जो 2 आना सिक्का होता था उसके एकतरफ रामदरबार अंकित था और दूसरे तरफ कमल का फूल. प्रतीत होता है जैसे यह एक संदेश था कि जब कमल का राज आएगा अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा और भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा.'

अनुपम खेर ने लिखा, 'आपको और आपके परिवार को राम जन्मभूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं' जय श्री राम''

अभिनेत्री से राजनेता बनीं किरण खेर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के शुभ अवसर पर आइए उत्सव मनाएं, घर घर दीप जलाएं, दीपावली मनाएं. जय श्री राम.'

हेमा मालिनी ने भी राम जी की एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, 'राम जन्म के स्थान पर अयोध्या में राम मंदिर होने का हमारा सपना आखिरकार साकार हो रहा है. 500 साल बाद, मोदी जी का धन्यवाद, सपना एक वास्तविकता बन रहा है. हमारी प्राचीन सभ्यता और हमारी संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जा रहा है. जय श्री राम.'

एक अन्य ट्वीट में अभिनेत्री ने अपना एक ऑडियो मैसेज भी साझा किया है.

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'एक लंबी तपस्या, त्याग और संघर्ष के बाद आज यह दिन आया. इसमें आप जैसे धर्म योद्धा का योगदान अद्भुत है. हम सब आपके ऋणी हैं. जय श्री राम.'

निर्देशक सुभाष घई ने ट्वीट किया, 'राम का मतलब है, अच्‍छी आत्‍मा. श्री राम का मतलब है, एक ऐसा इंसान जो किसी भी हाल में मर्यादा ना छोड़े. राम मंदिर हर भारतीय के लिए एक जागरूक करने वाला कदम है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी है.'

वहीं, दूसरी ओर टीवी सीरियल 'रामायण' में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देशवासियों को राम मंदिर के भूमि पूजन पर बधाई दी है.

अरुण गोविल ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है. आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. जय श्रीराम.'

वहीं, दीपिका चिखलिया ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं. साझा की गई तस्वीर में अभिनेत्री ने अपने हाथ में एक जलता हुआ दीपक लिया हुआ है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जय सिया राम, आप सबको खूब बधाई हो. राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर. ज्योत से ज्योत जलाते चलो... राम का नाम जपते चलो. जय सिया राम.'

Last Updated : Aug 5, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details