दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इरफान खान के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर - इरफान खान के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर

इरफान खान के मौत की खबर आते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है. अनुपम खेर से लेकर कंगना रनौत, फरहान अख्तर सहित कई सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया है. कोलोन इंफेक्शन के कारण मंगलवार के दिन इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. एक ही दिन बाद यानि की आज उनके मौत की खबर आ गई. जिससे पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.

Bollywood celebs react irrfan khan death
इरफान खान के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर

By

Published : Apr 29, 2020, 5:58 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में आज निधन हो गया. जिसके कारण पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. सभी सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो के जरिए अभिनेता इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'एक प्रिय मित्र, बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और एक अद्भुत इंसान इरफान खान के निधन की खबर से ज्यादा हृदयविदारक और दुखद कुछ नहीं हो सकता. दुखद दिन !! उनकी आत्मा को शांति मिले.

अभिनेता सलमान खान ने भी इरफान के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, फिल्म उद्योग, उनके प्रशंसकों को बड़ा नुकसान, हम सभी को विशेष रूप से उनके परिवार को. मेरी भावनाएं उनके परिवार के साथ है. ईश्वर उन्हें शक्ति दे. शांति में आराम करो भाई आपको हमेशा हमारे दिलों में याद किया जाएगा.

सुपरस्टार शाहरूख खान ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे दोस्त ... प्रेरणा और हमारे समय के सबसे महान अभिनेता. अल्लाह आपकी आत्मा को शांति दे इरफान भाई ... आपको उतना ही याद करेंगे, जितना इस तथ्य को संजोना है कि आप हमारे जीवन का हिस्सा थे. पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है दुनिया तेरी आँखों को भी, क्या क्या ना कहे है.

आमिर खान ने भी दुख व्यक्त करते हुए लिखा, हमारे प्रिय सहयोगी इरफान के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. कितना दुखद है. ऐसी अद्भुत प्रतिभा. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.अपने काम से हमारे जीवन में जो खुशी लाई है, उसके लिए इरफान का शुक्रिया. आपको हमेशा याद किया जाएगा.

अभिनेता सनी देओल ने ट्वीट किया, 'इरफान खान के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. उनके काम को हमेशा याद रखा जाए और उनकी आत्मा को शांति मिले.'

बोनी कपूर ने कहा कि हमने एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया है. वह बहुत अंत तक लड़े. इरफान खान आपको हमेशा याद किया जाएगा. परिवार के प्रति संवेदना.

कंगना रनौत ने कहा कि इरफान खान एक महान खुद से बने कलाकार थे. उन्होंने कहा कि टीवी में छोटी भूमिकाएं करने से लेकर फिल्म एक लीड आर्टिस्ट के रूप में उभरे. यह बहुत बड़ा नुकसान है.

एक्टर फरहान अख्तर ने कहा, 'इरफान सही मायने में एक दयालु अभिनेता थे और उन्होंने जो जादू पर्दे पर उतारा उसे बहुत याद किया जाएगा.'

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया.

अजय देवगन ने भी इरफान के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, ये खबर दिल तोड़ने वाली है.

रवीना टंडन ने भी इरफान के निधन पर शोक जताया है.

मधुर भंडारकर ने कहा, 'मैंने 2004 की फिल्म आन में इरफान खान के साथ काम किया है और हमेशा उन्हें एक शानदार और बहुमुखी अभिनेता, एक अद्भुत इंसान और एक महान दोस्त के रूप में जाना जाता है. उनका असामयिक निधन फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है. करीब 2 साल पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता लगने के बाद से इरफान बीमार थे और इसी के चलते उन्हें मेडिकल अटेंशन में रखा गया था. करीब एक साल तक लंदन में इलाज कराने के बाद वो पिछले साल देश लौट आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details