मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में आज निधन हो गया. जिसके कारण पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. सभी सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो के जरिए अभिनेता इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'एक प्रिय मित्र, बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और एक अद्भुत इंसान इरफान खान के निधन की खबर से ज्यादा हृदयविदारक और दुखद कुछ नहीं हो सकता. दुखद दिन !! उनकी आत्मा को शांति मिले.
अभिनेता सलमान खान ने भी इरफान के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, फिल्म उद्योग, उनके प्रशंसकों को बड़ा नुकसान, हम सभी को विशेष रूप से उनके परिवार को. मेरी भावनाएं उनके परिवार के साथ है. ईश्वर उन्हें शक्ति दे. शांति में आराम करो भाई आपको हमेशा हमारे दिलों में याद किया जाएगा.
सुपरस्टार शाहरूख खान ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे दोस्त ... प्रेरणा और हमारे समय के सबसे महान अभिनेता. अल्लाह आपकी आत्मा को शांति दे इरफान भाई ... आपको उतना ही याद करेंगे, जितना इस तथ्य को संजोना है कि आप हमारे जीवन का हिस्सा थे. पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है दुनिया तेरी आँखों को भी, क्या क्या ना कहे है.
आमिर खान ने भी दुख व्यक्त करते हुए लिखा, हमारे प्रिय सहयोगी इरफान के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. कितना दुखद है. ऐसी अद्भुत प्रतिभा. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.अपने काम से हमारे जीवन में जो खुशी लाई है, उसके लिए इरफान का शुक्रिया. आपको हमेशा याद किया जाएगा.
अभिनेता सनी देओल ने ट्वीट किया, 'इरफान खान के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. उनके काम को हमेशा याद रखा जाए और उनकी आत्मा को शांति मिले.'
बोनी कपूर ने कहा कि हमने एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया है. वह बहुत अंत तक लड़े. इरफान खान आपको हमेशा याद किया जाएगा. परिवार के प्रति संवेदना.