बॉलीवुड सितारों को नहीं भाया सरकार का यह फैसला, विरोध में एक साथ आए आगे - Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)
श्रद्धा कपूर मेट्रो यार्ड के निर्माण के लिए आरे वन में 2700 से अधिक पेड़ों को काटे जाने के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुईं. उन्होंने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के वृक्ष प्राधिकरण के फैसले को 'बेतुका' बताया. इसी के साथ कई अन्य सितारों ने भी टि्वटर पर सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, ईशा गुप्ता, रणदीप हुड्डा, दिया मिर्जा, रवीना टंडन समेत बॉलवुड के कई सितारे सरकार के एक फैसले के खिलाफ हो गए हैं. दरअसल, बीएमसी के वृक्ष प्राधिकरण ने उपनगर गोरेगांव से जुड़ी आरे कॉलोनी में मेट्रो यार्ड का निर्माण करने के लिए 2,700 से अधिक पेड़ों को काटने की बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी. जिसके विरोध में कलाकारों ने सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा.
आरे वन को शहर का प्रमुख हरित क्षेत्र माना जाता है. प्रदर्शन के तहत लोगों ने आरे वन में रविवार सुबह मानव श्रृंखला बनाई. सितारों ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिए सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और उसे पलटने के लिए कहा.
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मेट्रो यार्ड के निर्माण के लिए आरे वन में 2700 से अधिक पेड़ों को काटे जाने के खिलाफ प्रदर्शन में रविवार को शामिल हुईं. उन्होंने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के वृक्ष प्राधिकरण के फैसले को 'बेतुका' बताया.
श्रद्धा ने कहा कि वह पेड़ काटने की 'हैरान' करने वाली अनुमति देने को लेकर शिकायत दर्ज कराने के वास्ते प्रदर्शन में शामिल हुई और उन्हें उम्मीद है कि यह फैसला पलटेगा.