दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अम्फान चक्रवात : बॉलीवुड सितारों ने की लोगों के लिए सलामती की दुआ - अम्फान चक्रवात

पूर्वी तट पर आए बहुत बड़े चक्रवात अम्फान से प्रभावित लोगों के लिए कई बॉलीवुड सितारों ने दुआएं की है. करण जौहर, शूजित सिरकार, भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल जैसे सेलेब्स ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की.

bollywood celebs, cyclone amphan, ETVbharat
अम्फान चक्रवात : बॉलीवुड सितारों ने की लोगों के लिए सलामती की दुआ

By

Published : May 21, 2020, 9:32 AM IST

मुंबईः ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात अम्फान से सैंकड़ों लोग प्रभावित हुए, उन सबकी सलामती के लिए फिल्म निर्माता करण जौहर, शूजित सिरकार आदि बॉलीवुड सेलेब्स ने प्रार्थनाएं की हैं.

'पीकू' निर्देशक जो फिलहाल इस बड़े बहुत चक्रवात के प्रभाव का सामना कर रहे हैं, उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने कभी भी ऐसी ठंडी हवाओं का अनुभव नहीं किया.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'इस तरह की तोड़ देने वाली ठंडी हवाओं का कभी अनुभव नहीं किया. अम्फान चक्रवात बहुत बड़ा है. कम से कम क्षति के लिए प्रार्थना.'

दूसरी तरफ करण जौहर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए चिंता वयक्त की, साथ ही उनकी स्थिति में सुधार के लिए दुआएं भी की.

उन्होंने लिखा, 'क्या यह साल इससे भी बुरा हो सकता है? सुरक्षित रहो बंगाल... हम सब आपकी सुरक्षा की प्रार्थना कर रहे हैं.... #साइक्लोनअम्फान.'

अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'कोलकाता से आने वाले कुछ भयानक वीडियो देखे. वहां मौजूद लोगों और चक्रवात से प्रभावित लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना.'

अम्फान चक्रवात : बॉलीवुड सितारों ने की लोगों के लिए सलामती की दुआ

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में लोगों के लिए सलामती की दुआ करते हुए लिखा, 'हम सब पूर्वी तट के लोगों के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के लोग प्लीज सुरक्ष्ति रहें और हिम्मत न हारें. #अम्फानसाइक्लोन.'

अम्फान चक्रवात : बॉलीवुड सितारों ने की लोगों के लिए सलामती की दुआ

पढ़ें- सलमान खान की रमजान में नेक पहल, कर रहे हैं हजारों लोगों की मदद

निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली और रिएलिटी टीवी स्टार रणविजय सिंह ने भी सोशल मीडिया पर प्रभावित लोगों की सलामती के लिए दुआएं की.

अम्फान चक्रवात : बॉलीवुड सितारों ने की लोगों के लिए सलामती की दुआ

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details