मुंबईः फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं, जिनमें, करण जौहर, तापसी पन्नू और आयुष्मान खुराना शामिल है, उन्होंने नए इनिशिएटिव के समर्थन में शपथ ली है जिसका मकसद रोजाना भत्ता पाने वाले मजदूरों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी पर लॉकडाउन के चलते गहरा प्रभाव पड़ा है.
देश में फिलहाल 21 दिनों का लॉकडाउन है जो कि प्रधानमंत्री मोदी ने वायरस की रोकथाम के लिए लगाया है. बताया जा रहा है कि इस वायरस ने दुनियाभर में करीब 20,000 लोगों की जान ले ली.
'आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी' नामक इनिशिएटिव को द इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज, द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन और द इंडियन फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्री जैसे संगठनों ने मिलकर शुरु किया है, इसके तहत दैनिक मजदूरों को 10 दिनों का खाना और जरुरत की चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी.
करण ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया, 'मैं इस इनिशिएटिव में मदद करने की शपथ लेता हूं.. यह ऐसी स्थिति है जिसमें सभी को हमारी मदद, प्यार, देखभाल और सपोर्ट की जरुरत है.'
तापसी पन्नू ने कहा कि हर किसी को दैनिक मजदूरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.