दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : बॉलीवुड सेलेब्स ने ली शपथ, दैनिक मजदूरों की करेंगे मदद - दैनिक वेतन मजदूरों की मदद

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने नए इनिशिएटिव के लिए शपथ ली है जिसका मकसद 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान रोजाना वेतन पाने वाले मजदूरों की मदद करना है. 'आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी' नामक इनिशिएटिव के तहत दैनिक मजदूरों को 10 दिनों का खाना और जरुरत की चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी.

ETVbharat
कोरोना वायरस : बॉलीवुड सेलेब्स ने ली शपथ, दैनिक मजदूरों की करेंगे मदद

By

Published : Mar 26, 2020, 3:50 PM IST

मुंबईः फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं, जिनमें, करण जौहर, तापसी पन्नू और आयुष्मान खुराना शामिल है, उन्होंने नए इनिशिएटिव के समर्थन में शपथ ली है जिसका मकसद रोजाना भत्ता पाने वाले मजदूरों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी पर लॉकडाउन के चलते गहरा प्रभाव पड़ा है.

देश में फिलहाल 21 दिनों का लॉकडाउन है जो कि प्रधानमंत्री मोदी ने वायरस की रोकथाम के लिए लगाया है. बताया जा रहा है कि इस वायरस ने दुनियाभर में करीब 20,000 लोगों की जान ले ली.

'आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी' नामक इनिशिएटिव को द इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज, द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन और द इंडियन फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्री जैसे संगठनों ने मिलकर शुरु किया है, इसके तहत दैनिक मजदूरों को 10 दिनों का खाना और जरुरत की चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी.

करण ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया, 'मैं इस इनिशिएटिव में मदद करने की शपथ लेता हूं.. यह ऐसी स्थिति है जिसमें सभी को हमारी मदद, प्यार, देखभाल और सपोर्ट की जरुरत है.'

तापसी पन्नू ने कहा कि हर किसी को दैनिक मजदूरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.

अभिनेत्री ने लिखा, 'यह दैनिक मजदूरों के लिए है. क्योंकि हमें इनके लिए हमारी हर कोशिश करनी है. अगर कोरोना नहीं, तो खाने की कमी जरुर इन्हें मार देगी. चलिए इससे बचने के लिए मदद करते हैं.'

आयुष्मान ने इस इनिशिएटिव को 'महान' बताया.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं इसमें मदद करने और शामिल होने की शपथ लेता हूं. भारत और भारतीय इस वक्त डर के साए में हैं और हम सबको मिलकर इससे बाहर निकलना है. चलिए एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं और ख्याल रखते हैं जितना भी हो सकेगा हम करेंगे. #आईस्टैंडविदह्मूमैनिटी.'

पढ़ें- कोरोना वायरस : पवन कल्याण सरकारी रिलीफ फंड्स में देंगे 2 करोड़ का दान

कियारा आडवाणी, रकुल प्रीत, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा और नितेश तिवारी समेत अन्य कई सेलेब्स ने भी इस इनिशिएटिव में हिस्सा लेने का फैसला किया है.

(इनपुट्स- पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details