मुंबईः लेजेंडरी फिल्म निर्माता बासु चटर्जी ने गुरूवार को हम सबको हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और उनके जाने से बॉलीवुड समेत सारा मनोरंजन जगत दुख में लीन हो गया है.
अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और अनुपम खेर जैसे सितारों ने उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी.
फिल्म निर्माता के साथ 'मंजिल' में काम करने वाले बच्चन लिखते हैं, 'बासु चटर्जी के चले जाने पर दुआएं और संवेंदनाएं... शांत, विनम्र और बेहतरीन इंसान... उनकी फिल्में मिडिल क्लास की जिंदगी को बयान करती थीं. उनके साथ मंजिल की थी... दुखद नुकसान... हमेशा 'रिम झिम गिरे सावन' के लिए उनकी याद आएगी.'
सीनियर एक्टर अनुपम खेर ने अपना वीडियो पोस्ट किया और 'खट्टा मीठा' निर्देशक के जाने पर दुख व्यक्त किया, 'बासु चटर्जी के निधन के बारे में पता चला, स्वाभाविक सी बात है कि दिल के किसी कोने में टीस सी उठी. कुछ लोगों के जाने से लगता है जैसे कि पूरा का पूरा संस्थान चला गया.'
अनिल कपूर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, 'हमेशा अपने समय से आगे की सोच रखने वाले निर्देशक... बासु चटर्जी की हमेशा याद आएगी.'
फिल्म निर्माता शूजित सिरकार ने बासु दा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'मेरी पहली नौकरी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर एक बंगाली टीवी सीरियल के लिए बासु चटर्जी के साथ थी, जिसे नई दिल्ली के सीआर पार्क में शूट किया गया था... उनकी आत्मा को शांति मिले.'
फिल्म निर्माता के निधन पर शबाना आजमी लिखती हैं, 'बासु चटर्जी के चले जाने के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. शानदार फिल्म निर्माता, वह सिनेमा के स्तंभ थे. मैं खुशकिस्मत थी कि उनके साथ मैंने 3 प्यारी फिल्में 'स्वामी' 'अपने पराए' और 'जीना यहां' की. जिंदगी जैसे किरदार. रेस्ट इन पीस.'
बॉलीवुड ने प्यारे बासु दा को अर्पित की श्रद्धांजलि, गमगीन हुए सितारे
बासु दा की पहली फिल्म 'सारा आकाश' में नजर आईं मधु चंदा (Madhu Chanda) ने ईटीवी भारत से बातचीत में दुख व्यक्त करते हुए फिल्म निर्माता की पर्सनालिटी पर रौशनी डाली. उन्होंने बताया, 'जब बासु दा पहली बार डायरेक्शन दे रहे थे तो वह बहुत नर्वस थे, जो एक्टिंग कर रहे थे उनसे भी ज्यादा. शांत स्वभाव के थे और सिर्फ काम की बात करते थे. उन्हें कुछ शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता. वह बहुत अच्छे थे. खुद के ख्यालों में ज्यादा खोए रहते थे.'
'कहानी' निर्देशक सुजॉय घोष ने कहा, 'बासु चटर्जी आगे बढ़ गए. मेरे हिसाब से उन्होंने जिंदगी के जिसके हल्के फुल्के अंदाज को देखा, कुछ ही लोग देख पाए हैं. उनकी सारी फिल्में इसी की कहानी है. मैं बहुत बड़ा फैन हूं. और मेरे पास 'कहानी 2' उसका सबूत है.'
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने भी ट्विटर पर बासु चटर्जी को श्रद्धांजलि दी.
पढ़ें- अपनी शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा यादों में रहेंगे बासु दा
बासु चटर्जी को 'छोटी सी बात', 'रजनीगंधा', 'बातों बातों में', 'एक रुका हुआ फैसला' और 'चमेली की शादी' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है.
(इनपुट्स- एएनआई)