दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋषि कपूर ने कहा दुनिया को अलविदा, बॉलीवुड सितारों पर टूटा दुखों का पहाड़ - ऋषि कपूर का निधन

ऋषि कपूर का निधन आज सुबह मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में हुआ. लंबी बीमारी के बाद आखिरकार वेटरन स्टार ने 67 साल की उम्र में हम सबको अलविदा कह दिया. पूरी दुनिया के फैंस समेत बॉलीवुड सितारों के लिए भी यह असीम दुख की घड़ी है. सभी सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए स्वर्गीय ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट दिया.

ETVbharat
ऋषि कपूर ने कहा दुनिया को अलविदा, बॉलीवुड सितारों पर टूटा दुखों का पहाड़

By

Published : Apr 30, 2020, 2:06 PM IST

मुंबईः ऋषि कपूर के अचानक चले जाने से सभी सितारों को दिल बैठ गया है. सुबह से बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए वेटरन स्टार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो साझा किया जो उनकी और ऋषि कपूर की मुलाकात का आखिरी वीडियो था. यह वीडियो न्यूयॉर्क का है जब अभिनेता वहां अपना इलाज करा रहे थे.

इस वीडियो के साथ अनुपम खेर ने टूटे मन से लिखा, '#ऋषिकपूर से ज्यादा जिंदादिल, बेबाक, जोर जोर से ठहाके लगाने वाला, एक बच्चे जैसी जिज्ञासा रखने वाला मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा. भगवान ने उनका सांचा बनाकर तोड़ दिया था. दुख इतना गहरा है, आंसू निकल ही नहीं रहे. न्यूयॉर्क में उनके साथ आखिरी वीडियो. आप हमेशा रहोगे. हैल्लो हैल्लो.'

सुपरस्टार सलमान खान ने भी दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'रेस्ट इन पीस चिंटू सररर, कहा सुना माफ, परिवार और दोस्तों को शक्ति, शांति और साथ.'

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने अभिनेता की खुशरंग तस्वीर साझा की जिसमें वह अभिनेत्री के साथ डांस कर रहे हैं. इसके साथ उर्मिला लिखती हैं, 'आंसू भरी आंखों से मैं उन्हें विदा करती हूं.. एक अभिनेता जिन्होंने मेरे भाई, पति, और मेरे हीरो का किरदार निभाया.. जिनके गानों पर मैं डांस करके बड़ी हुई हूं.. मेरे सबसे फेवरेट और वर्सटाइल एक्टर.. उनकी वापसी के बाद कभी भी उनसे मिलने का मौका नहीं मिला.. आरआईपी ऋषि कपूर.'

सनी देओल ने फिल्म 'दामिनी' के दौरान का एक फोटो शेयर किया जिसमें वह खुद, स्वर्गीय स्टार ऋषि कपूर और अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री जी नजर आ रहे हैं. सनी देओल लिखते हैं, 'ऋषि कपूर के निधन से शॉक में हूं. बहुत शानदार को-स्टार और अच्छे दोस्त. परिवार के साथ मेरी दुआएं. आप बहुत याद आओगे.'

वेटरन अभिनेत्री पूनम ढिल्लों जिनके साथ एक समय में ऋषि कपूर की रोमांटिक जोड़ी थी, उन्होंने अभिनेता के निधन पर उन्हें याद करते हुए कहा कि वह 'कपूर परिवार के सबसे चमकदार सितारे थे.'

मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने ऋषि कपूर के जाने से गमगीन पोस्ट शेयर कर दुख व्यक्त किया.

पढ़ें- ऋषि कपूर के जाने से ग़मग़ीन परिवार, कहा- 'उन्हें आंसुओं से नहीं मुस्कान के साथ याद किया जाना चाहिए..'

अभिनेता के निधन की खबर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट के जरिए दी थी, जिसके बाद उनके परिवार ने इस खबर की पुष्टि की और कहा कि उन्हें एक 'मुस्कान के साथ याद किया जाना चाहिए, न कि आंसुओं के साथ!'

ABOUT THE AUTHOR

...view details