दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सितारों ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं - बॉलीवुड सेलेब्स विश बुद्ध पूर्णिमा

लॉकडाउन के बीच बुद्ध पूर्णिमा या बुद्ध जयंती के खास अवसर पर लता मंगेशकर, माधुरी दीक्षित और हेमा मालिनी जैसे कलाकारों ने सोशल मीडिया पर सभी को इस पावन दिन की मुबारकबाद दी.

bollywood celebs buddha purnima, ETVbharat
बॉलीवुड सितारों ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

By

Published : May 7, 2020, 2:24 PM IST

मुंबईः बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर, कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर देश और दुनियाभर के सबी बुद्ध अनुयायियों को इस खास दिन की शुभकामनाएं दी.

वेटरन अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने ट्विटर पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा की तस्वीर साझा की.

उन्होंने ट्वीट किया, 'आज बुद्ध पूर्णिमा या बुद्ध जयंती है जब दुनियाभर में बौद्ध बुद्ध- मोक्ष पाए हुए, के जन्मदिन का जश्न मनाएंगे.'

ट्विटर पर आगे कहा गया, 'ऐसा भी कहा जाता है कि उन्होंने ज्ञान और निर्वाण एक ही दिन पाया था और इसीलिए यह दिन और ज्यादा जरूरी हो जाता है.'

धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने अपने ट्विटर पर भगवान बुद्ध की लाइनें पोस्ट कीं. अभिनेत्री ने लिखा, 'जैसा कि एक बार बुद्ध ने कहा था- 'सबसे बड़ी पूजा सब्र है' - यह हमारा समय है कि हम सब्र रखें और इस बात पर ध्यान दें कि हमारे लिए क्या उचित है. सभी को #हैप्पीबुद्धपूर्णिमा.'

लेजेंडरी गायिका लता मंगेशकर ने भी ट्विटर पर अपने गाने 'बुद्धम शरणम गच्छामि' का लिंक शेयर किया जो भगवान बुद्ध की प्रार्थना के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. गायिका ने पोस्ट में लिखा, 'नमस्कार. सारे विश्व को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.'

पढ़ें- अमिताभ ने जयंती पर दी रवींद्रनाथ टौगोर को श्रद्धांजलि, किया- 'शत शत नमन'

इनके अलावा बुद्ध मंदिर की तस्वीर साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने भी इस पाक दिन की मुबारकबाद सभी को पेश की.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details