दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हाथरस गैंगरेप : पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता ने मंगलवार के दिन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना से बॉलीवुड सितारों को भी झटका लगा है. अभिनेत्री कंगना रनौत, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा समेत कई सेलेब्स ने इस घटना की कड़ी निंदा की और आरोप‍ियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.

bollywood celebs demand justice for hathras victim
हाथरस गैंगरेप : पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स

By

Published : Sep 29, 2020, 5:52 PM IST

मुंबई : यूपी के हाथरस में गैंगरेप की शिकार 19 वर्षीय दलित युवती की आज दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई. बीते14 सितम्बर को चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था.

15 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते हुए पीड़िता ने आज दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है.

इस घटना ने बॉलीवुड सेलेब्स को भी हिला कर रख दिया है. उन्होंने आरोप‍ियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के साथ पीड़‍िता को न्याय दिलाने की मांग की है.

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इन रेपिस्ट को पब्ल‍िक के सामने गोली मार देना चाहिए, इस तरह के क्रूर गैंगरेप की घटनाओं का यही एक उपाय है. इस देश में हमारी बेट‍ियां कब सुरक्ष‍ित होंगी? कितना शर्मनाक.'

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,''गुस्सा और कुंठित! सामूहिक दुष्कर्म में ऐसी क्रूरता हाथरस में. यह कब रुकेगा? हमारे कानून और उनके प्रवर्तन इतने सख्त होने चाहिए कि सजा के बारे में केवल सोचकर बलात्कारियों को डर लगे. अपराधियों को फांसी पर लटकाएं. बेटियों और बहनों की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाएं, यह सबसे कम हम कर सकते हैं.''

स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, 'हाथरस के घिनौने, दिल को दहला देने वाले सामूहिक बलात्कार की पीड़िता.. एक और निर्भया ने आज सुबह दम तोड़ दिया.. हमारी हैवानियत का कोई अंत नहीं है. हम एक बीमार अमानवीय समाज बन चुके हैं. शर्मनाक. दुःखद'.

ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'अगर 'दल‍ित' शब्द ने आपको रेप की बर्बरता और क्रूरता से ज्यादा चोट पहुंचाया है तो फिर यह परेशानी है आपको क्या लगता है? हमें एक साथ आवाज उठानी होगी, ऐसे समाज का निर्माा करें जहां जात‍ि के कोई मायने ना हो और लड़क‍ियां सच में जी सके'.

कृति सेनन, फरहान अख्तर और यामी गौतम ने भी ट्वीट कर अपना गुस्सा जाह‍िर क‍िया है.

पढ़ें : सुशांत के अंतिम संस्कार का वीडियो देख भड़क गईं अंकिता, बोलीं- 'तुरंत डिलीट करो'

बता दें, पीड़िता ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराए थे. लड़की के बयान के मुताबिक उसकी गांव के चार लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया और उसे जान से मारने की कोशिश की. यह घिनौनी वारदात 14 सितम्बर को तब घटी थी, जब युवती पशुओं का चारा लेने के लिए अपनी मां के साथ खेत पर गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details