दिल्ली

delhi

By

Published : Mar 27, 2020, 3:45 PM IST

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन : पुलिस बर्बरता से बॉलीवुड नाराज, सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो, जिनमें पुलिस की बर्बरता नजर आ रही है और कई आपत्तिजनक दृश्य हैं, उन पर अपनी आवाज उठाते हुए पुलिस बर्बरता की आलोचना की है.

ETVbharat
लॉकडाउन : पुलिस बर्बरता से बॉलीवुड नाराज, सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा

मुंबईः नामी बॉलीवुड एक्टर्स और फिल्म निर्माताओं ने लॉकडाउन में आ रही कथित पुलिस बर्बरता की खबरों पर गुस्से से भरा रिएक्शन दिया है.

कोरोना वायरस की वजह से लागू किए 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद, देश के कई हिस्सों से पुलिस द्वारा लोगों को बेरहमी से पीटने के दृश्य सामने आए हैं.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वायरस से बचाव के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था, दुनिया में कोरोना ने अब तक करीब 20,000 लोगों की जाने ले ली हैं.

कई वीडियो सामने आए जिनमें पुलिस लाठी से सब्जी के ठेलों को तहस-नहस कर रही है और प्रवासी मजदूर जो अपने घर की ओर पैदल जा रहे हैं उनसे उठक-बैठक करवा रही है, कुछ वीडियो में तो रेंगने वाली तस्वीरें भी है.

ऐसा ही एक वीडियो साझा करते हुए फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया, 'यह खौफनाक है.'

लेखक और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने भी यही वीडियो पोस्ट किया और पूछा कि क्या देश सिर्फ घरवालों और पावर वालों का है.

उन्होंने लिखा, 'क्या एक मजदूर नंगे पांव 300 किमी चलकर अपने गांव भी नहीं जा सकता? क्या सरकार चाहती है कि वे शहरों में भूख से मर जाए, वो भी एक ऐसे किटाणु के लिए जिसके बारे में वे जानते भी नहीं.'

निर्देशक संजय गुप्ता ने भी गुस्सा में ट्वीट किया, 'लाठी चार्ज वाला काल रोक दो.'

'थप्पड़' निर्देशक अनुभव सिन्हा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दो पुलिसवाले एक बाइकसवार को पीट रहे हैं, जो जरुरी सामान लेकर जा रहा था.

सिन्हा ने पूछा, 'क्या किसी को इस तरह पीटना लीगल भी है?'

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'जानलेवा वारयस से बचाने के लिए लोगों को इतना मारना कि मर जाए, इसका क्या तुक है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए सोनू सूद ने उनसे मजदूरों को घर पहुंचने में मदद करने की अपील की.

अभिनेता ने लिखा, 'इनको घर पहुंचने में मदद कीजिए. ज्यादातर मजदूर बिहार और यूपी से हैं इन्हें रहने के लिए घर और अपने परिवारों तक पहुंचने के लिए सुविधाएं चाहिए. रास्ता खोजने की जरुरत है सर @CMOofficeUP @arvindkejriwal.'

पढ़ें- दूरदर्शन फिर से करेगी 'रामायण' का प्रसारण, जनता की मांग पर लिया गया फैसला

इस दौरान फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने देश में कोरोना वायरस के इलाज में किए जा रहे वर्ग भेदभाव पर सवाल उठाए और अपनी निराशा जाहिर की.

(इनपुट्स- पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details