मुंबईः नामी बॉलीवुड एक्टर्स और फिल्म निर्माताओं ने लॉकडाउन में आ रही कथित पुलिस बर्बरता की खबरों पर गुस्से से भरा रिएक्शन दिया है.
कोरोना वायरस की वजह से लागू किए 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद, देश के कई हिस्सों से पुलिस द्वारा लोगों को बेरहमी से पीटने के दृश्य सामने आए हैं.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वायरस से बचाव के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था, दुनिया में कोरोना ने अब तक करीब 20,000 लोगों की जाने ले ली हैं.
कई वीडियो सामने आए जिनमें पुलिस लाठी से सब्जी के ठेलों को तहस-नहस कर रही है और प्रवासी मजदूर जो अपने घर की ओर पैदल जा रहे हैं उनसे उठक-बैठक करवा रही है, कुछ वीडियो में तो रेंगने वाली तस्वीरें भी है.
ऐसा ही एक वीडियो साझा करते हुए फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया, 'यह खौफनाक है.'
लेखक और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने भी यही वीडियो पोस्ट किया और पूछा कि क्या देश सिर्फ घरवालों और पावर वालों का है.
उन्होंने लिखा, 'क्या एक मजदूर नंगे पांव 300 किमी चलकर अपने गांव भी नहीं जा सकता? क्या सरकार चाहती है कि वे शहरों में भूख से मर जाए, वो भी एक ऐसे किटाणु के लिए जिसके बारे में वे जानते भी नहीं.'
निर्देशक संजय गुप्ता ने भी गुस्सा में ट्वीट किया, 'लाठी चार्ज वाला काल रोक दो.'