दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पुलवामा हमले पर भड़का बॉलीवुड, अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान सबने की कड़ी निंदा - पुलवामा

मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की हर तरफ निंदा हो रही है. आम लोग ही नहीं बॉलीवुड जगत के सितारे भी इससे बेहद नाराज़ हैं.

bollywood on pulwama attack

By

Published : Feb 15, 2019, 10:11 AM IST

इस हमले में 44 CRPF जवान शहीद हो गए हैं. 45 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं. हिंदी सिनेमा से जुड़े सितारों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक कायराना हरकत बताया है. अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, अभ‍िषेक बच्चन, अशोक पंडित, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर, वरुण धवन, व‍िशाल डडलानी जैसे सितारों ने इस घटना की जमकर निंदा की.

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कहा- "जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आतंकी हमले में हमारे 13 जवानों शहीद हो गए. ये सब देखना बेहद दुखद है. जिस देश में तथा-कथित लिबरल अफजल गुरु को माफी देने की मांग करते हैं, वहां ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. मैं सरकार से गुजारिश करना चाहता हूं कि उन दुश्मनों को तत्काल जवाब दें, जो हमारे जवानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं." पंडित ने एक वीडियो के जरिए अपना दुख जाहिर किया है.

बॉलीवुड एक्टर रितेश देखमुख ने लिखा, "पुलवामा से वाकई बेहद दर्दनाक खबर आ रही है. उन शहीदों के परिवार को मेरी सांत्वना, जिन्होंने किसी अपने को खोया है. कायरों ने फिर एक बार निंदनीय काम किया."

उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक में नज़र आए मोहित रैना ने भी हमले को कायराना बताया. उन्होंने लिखा- "भारत के बहादुर बेटों को श्रद्धांजल‍ि. कब उन्हें (आतंकी) पता चलेगा कि कोई स्वतंत्रता नहीं है, क्योंकि कोई गुलामी नहीं है. ये कुछ खुद तक सीमित और लालची लोगों का खेला हुआ खेल है. ये साफ तौर पर जीवन का नुकसान है."

अनुपम खेर और मधुर भंडारकर ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.

बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान ने इस घटना को लेकर ट्विट किया है. ट्वीट में उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजन को सांत्वना दी है.

प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्विट कर इस घटना को लेकर आक्रोश जताया है.

अक्षय कुमार इस घटना से सन्न है. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा है कि हमें इस घटना को भूलने नहीं देना है.

अजय देवगन ने लिखा है – भयानक और घृणित. गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.

अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज जब हम प्यार का दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, नफ़रत ने अपना सिर उठा दिया है जो बहुत ही घिनौना है. शहीदों को मेरा नमन.

स्वरा भास्कर ने इसे शर्मनाक और स्तब्धकारी घटना बताया है और कहा कि इन राक्षसों की न तो आत्मा है और न ही इनमें मानवीयता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details