इस हमले में 44 CRPF जवान शहीद हो गए हैं. 45 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं. हिंदी सिनेमा से जुड़े सितारों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक कायराना हरकत बताया है. अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, अशोक पंडित, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर, वरुण धवन, विशाल डडलानी जैसे सितारों ने इस घटना की जमकर निंदा की.
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कहा- "जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आतंकी हमले में हमारे 13 जवानों शहीद हो गए. ये सब देखना बेहद दुखद है. जिस देश में तथा-कथित लिबरल अफजल गुरु को माफी देने की मांग करते हैं, वहां ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. मैं सरकार से गुजारिश करना चाहता हूं कि उन दुश्मनों को तत्काल जवाब दें, जो हमारे जवानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं." पंडित ने एक वीडियो के जरिए अपना दुख जाहिर किया है.
बॉलीवुड एक्टर रितेश देखमुख ने लिखा, "पुलवामा से वाकई बेहद दर्दनाक खबर आ रही है. उन शहीदों के परिवार को मेरी सांत्वना, जिन्होंने किसी अपने को खोया है. कायरों ने फिर एक बार निंदनीय काम किया."
उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक में नज़र आए मोहित रैना ने भी हमले को कायराना बताया. उन्होंने लिखा- "भारत के बहादुर बेटों को श्रद्धांजलि. कब उन्हें (आतंकी) पता चलेगा कि कोई स्वतंत्रता नहीं है, क्योंकि कोई गुलामी नहीं है. ये कुछ खुद तक सीमित और लालची लोगों का खेला हुआ खेल है. ये साफ तौर पर जीवन का नुकसान है."
अनुपम खेर और मधुर भंडारकर ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.