मुंबईः देश की राजधानी दिल्ली भारी हिंसा की चपेट में है और पूरे देश समेत बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर चिंतित नजर आ रहे हैं.
सीएए के विरोध में चल रहे प्रोटेस्ट के एकाएक हिंसा में बदल जाने की आलोचना करते हुए कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट किए.
गैंग्स ऑफ वासेपुर निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इतना तो आज साफ है कि प्रो-सीएए का मतलब एंटी-मुस्लिम है बस और कुछ नहीं.'
जाने माने वेटरन लिरिसिस्ट और शायर जावेद अख्तर ने हिंसा का पुरजोर विरोध करते हुए लिखा, 'दिल्ली में हिंसा बढ़ती जा रही है. सभी कपिल मिश्रा पागल हो गए हैं. आम दिल्लीवालों के लिए माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि यह सब एंटी सीएए प्रोटेस्ट की वजह से हो रहा है और दिल्ली पुलिस कुछ दिनों में आखिरी रास्ता अपनाएगी.'
टीवी अभिनेत्री कृतिका कामरा ने लिखा, 'प्लीज इन्हें प्रो सीएए कहना बंद करिए. चलो इन्हें वही कहते हैं जो ये हैं- एंटी मुस्लिम. इन्हें सीएए से कोई मतलब नहीं है... इन्हें बस इस बात से नफरत है कि मुसलमानों के पास भी वही अधिकार हैं जो इन्हें मिलते हैं.'
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ने भी प्रो-सीएए समूह को हिंसा का जिम्मेदार बताते हुए ट्वीट किया, 'एंटी-सीएए प्रदर्शनकारी 2 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. तब तक कोई हिंसा नहीं थी जब तक प्रो-सीएए समूह नहीं आए. सोचो.'
पढ़ें- 'मिस्टर इंडिया' रीबूट : अनाउंसमेंट के बाद बोनी और अनिल कपूर के रिश्तों में पड़ी खटास ?
डांसर और टीवी अभिनेत्री गौहर खान ने अपने ट्वीट में गुस्सा जाहिर किया. 'यह नफरत कहां से आ रही है? एक सिर पर पहनने वाली टोपी, एक दाढ़ी वाला आदमी, उसका या तो खून बहता है या आतंकवादी कहलाता है, लेकिन मैं पूछती हूं, तो यह लाठियों के साथ कौन लोग हैं न दाढ़ी, न टोपी फिर भी हमला करने वाले एक निर्दोष इंसान को आतंकित करते हुए, उसे खून-खून करते हुए.. #लिंचिंग #नफरत.'
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दिल्ली सरकार से हिंसा रोकने के लिए अपील की और लिखा, 'यह जरूरी अपील है, #आम आदमी पार्टी #आम आदमी पार्टी ट्वीट से ज्यादा कुछ करो..'
हिंसा में मारे गए पुलिसकर्मी के प्रति शोक व्यक्त करते हुए ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया, 'शोक में डूबे हुए और भरपाई की मांग. बहादुर सिपाही को सलाम जो बंदूक के सामने अड़ा रहा. उस लाल टी-शर्ट वाले आतंकवादी को जल्द से जल्द अरेस्ट किया जाना चाहिए.'
ईशा गुप्ता ने दिल्ली और सीरिया की तुलना करते हुए लिखा, सीरिया? दिल्ली? सिर्फ हिंसक लोग ही बिना कुछ सोचे-समझे हिंसा करते हैं, मेरे शहर, मेरे घर को असुरक्षित बना रहे हैं #दिल्ली जल रही है.'
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, कोई किसी पर इल्जाम लगा रहा है तो कोई किसी पर, लेकिन इन सबके बीच दिल्ली जल रही है!