मुंबईः वेटरन एक्टर रजा मुराद, अनिल कपूर, उर्मिला मातोंडकर, विवेक ओबेरॉय, कैलाश खैर, गोविंदा, प्रेम चोपड़ा, और गुलजार समेत कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर से बाहर निकले और महाराष्ट्र में चल रहे आजादी के पर्व को मनाते हुए चुनाव में अपना किमती मतदान किया.
रजा मुरान ने 'नोटा' के विषय में बोलते हुए कहा, 'मैं नोटा के हक में नहीं हूं, या तो आप पक्ष में वोट करें या विपक्ष में लेकिन अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें.'
उर्मिला मातोंडकर ने वोट देने के बाद अपने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'वोटिंग सिर्फ हमारा अधिकार नहीं है बल्कि हमारा फर्ज भी है, प्लीज बाहर निकल कर वोट कीजिए.'
महाराष्ट्र चुनाव 2019: बी-टाउन सेलेब्स ने की वोट करने की अपील - प्रेम चोपड़ा
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी मतदान किया. इन सितारों ने लोगों से भी बड़ी संख्या में आकर वोट करने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर.
btown celebs
पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव 2019 : उमड़ी बॉलीवुड सेलेब्स की भीड़
एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे परिवार और मैंने वोट किया, आपने किया?'