Tweet Today: आमिर ने जताई इस फिल्म को देखने की इच्छा, अजय ने नई फिल्म में किया अभिषेक का वेलकम - Celebrities shares news on twitter
अजय देवगन की आगामी फिल्म में जूनियर बच्चन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. उन्होंने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी. वहीं आयुष्मान खुराना ने अपनी हालिया रिलीज 'ड्रीम गर्ल' के निर्देशक को जन्मदिन की बधाई दी.
![Tweet Today: आमिर ने जताई इस फिल्म को देखने की इच्छा, अजय ने नई फिल्म में किया अभिषेक का वेलकम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4462284-178-4462284-1568684771878.jpg)
मुंबई: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर हैंडल सभी की जिदंगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है. खासकर बी-टाउन सेलेब्स तो अपनी हर बात को फैंस तक पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. चाहे फिल्म रिलीज डेट हो या किसा नई फिल्म की अनाउंसमेंट. बस एक टवीट और फैंस को हो जाती है खबर.
चलिए नजर डालते है सेलेब्स के आज के टवीट्स पर...
अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. ऐसे में फिल्म के निर्देशक के जन्मदिन ने सफलता के जश्न में चार चांद लगा दिए. जी हां, 'ड्रीम गर्ल' के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने आज अपना जन्मदिन मनाया.
इस मौके पर आयुष्मान ने ट्विटर पर अपनी और राज की फिल्म के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में कहा, "जन्मदिन की बधाई राज शांडिल्य। मथुरा में यमुना किनारे यह हमारी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की पहले दिन की शूट थी. फिल्म की कामयाबी हमारे लिए सबसे बेहतरीन तोहफा है."