मुंबई : फिल्मी सितारों ने शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने गुरुओं को सम्मान दिया. 5 सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ.राधाकृष्णन के जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए.
अभिनेता दया शंकर पांडे महानायक अमिताभ बच्चन को अपना गुरु मानते हैं. आज शिक्षक दिवस के अवसर पर पांडे ने बिग बी के साथ अपने काम को याद किया.
उन्होंने कहा, "स्कूल में हमारे पास प्रत्येक विषय के अलग शिक्षक होते हैं, वैसे ही मेरे एक्टिंग करियर के दौरान बॉलीवुड के सबसे माने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुझे एक्टिंग की सीख दी. जबसे मुझे अमिताभ जी के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ, तब से उन्हें मैं अपना गुरु मानता हूं."
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं. खुद जहां हैं वहीं पर रहते हैं. मगर दूसरों को उनकी मंज़िल तक पहुंचा ही देते हैं.'
काजोल ने लिखा, "जो कुछ भी हम सीखते हैं, वह हमारे साथ रहता है, जो हमें हमारे परिवार से मिलता है. मेरे करीबी कई लोग हैं, जिन्होंने मुझे जीवन के महान मूल्यों की शिक्षा दी है."
आर. माधवन : "आप सभी को बहुत बहुत बधाई. मैं आज जो कुछ भी हूं, केवल उन असाधारण और निस्वार्थ शिक्षकों की वजह से हूं, जो सौभाग्य से मुझे मिले. मैं अपने जीवन में उनकी उपस्थिति के लिए हमेशा आभारी हूं."