दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सितारों ने शिक्षक दिवस पर अपने गुरुओं को किया याद

आज 5 सितंबर यानि टीचर्स डे है. इस मौके पर आम से लेकर खास तक हर कोई अपने टीचर को याद करता है. हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने टीचर्स डे के खास मौके पर अपने शिक्षकों के लिए सोशल मीडिया के जरिए स्पेशल मैसेज लिखा है.

bollywood celebrities remembered their teachers
बॉलीवुड सितारों ने शिक्षक दिवस पर अपने गुरुओं को किया याद

By

Published : Sep 5, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 7:56 PM IST

मुंबई : फिल्मी सितारों ने शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने गुरुओं को सम्मान दिया. 5 सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ.राधाकृष्णन के जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए.

अभिनेता दया शंकर पांडे महानायक अमिताभ बच्चन को अपना गुरु मानते हैं. आज शिक्षक दिवस के अवसर पर पांडे ने बिग बी के साथ अपने काम को याद किया.

उन्होंने कहा, "स्कूल में हमारे पास प्रत्येक विषय के अलग शिक्षक होते हैं, वैसे ही मेरे एक्टिंग करियर के दौरान बॉलीवुड के सबसे माने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुझे एक्टिंग की सीख दी. जबसे मुझे अमिताभ जी के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ, तब से उन्हें मैं अपना गुरु मानता हूं."

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं. खुद जहां हैं वहीं पर रहते हैं. मगर दूसरों को उनकी मंज़िल तक पहुंचा ही देते हैं.'

काजोल ने लिखा, "जो कुछ भी हम सीखते हैं, वह हमारे साथ रहता है, जो हमें हमारे परिवार से मिलता है. मेरे करीबी कई लोग हैं, जिन्होंने मुझे जीवन के महान मूल्यों की शिक्षा दी है."

आर. माधवन : "आप सभी को बहुत बहुत बधाई. मैं आज जो कुछ भी हूं, केवल उन असाधारण और निस्वार्थ शिक्षकों की वजह से हूं, जो सौभाग्य से मुझे मिले. मैं अपने जीवन में उनकी उपस्थिति के लिए हमेशा आभारी हूं."

प्रीति जिंटा : "आज उन सभी शिक्षकों को याद कर रही हूं, जिन्होंने मुझे और मेरे करियर को आकार दिया. ऐसे ही एक व्यक्ति थे श्री कुंदन शाह, जिन्होंने मुझे प्रेरणा दी, मार्गदर्शन दिया, आगे बढ़ने में मेरी मदद की. शिक्षक दिवस पर आज मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं. मैं हमेशा उनकी ऋणी रहूंगी."

सामंथा अक्किनेनी : "दुनिया के लिए आप सिर्फ एक शिक्षक हो सकते हैं, लेकिन अपने छात्रों के लिए, आप एक हीरो हैं. सभी शिक्षकों को धन्यवाद, जो इतने सारे मस्तिष्कों को सोचने के लिए प्रेरित करते हैं."

दीया मिर्जा : "मेरे सभी शिक्षकों को धन्यवाद. आपने मुझे सीखने, खोजने में मदद की, जिस तरह से आपने मेरी जिज्ञासा को जगाया और प्यार और उदारता की नींव रखी. वह बेमिसाल है."

अहाना कुमरा : "हमें सबसे महत्वपूर्ण सबक सिखाने के लिए आपका धन्यवाद."

सोफी चौधरी : "मेरी ग्रेजुएशन की एक तस्वीर. मेरे सभी शिक्षक, गुरु, मेरी मम्मी और जीवन के लिए मैं आभारी हूं, जिसने मुझे बनाया."

इसके अलावा हेमा मालिनी, मोहनलाल, आशा भोसले और धर्मेंद्र ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने शिक्षकों को याद किया और उन्हें बधाई दी.

Last Updated : Sep 5, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details