मुंबई: कोरोनावायरस के चलते 24 मार्च से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था. जो आज (14 अप्रैल ) को खत्म होने वाला था. हालांकि पीएम मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर से कोरोना वायरस पर देश को संबोधित किया और इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए आज रात 12 बजे खत्म हो रहे लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया.
पीएम मोदी के इस बयान पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल, प्रसून जोशी, विवेक अग्निहोत्री और निमरत कौर जैसे तमाम सितारों ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है.
रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे खुशी है कि मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. मैं उस फैसले को लेकर भी काफी खुश हूं. जिन राज्यों में ये वायरस फैलेगा वो बंद ही रहेंगे और जो राज्य कोरोना से मुक्त होंगे, उन्हें ऑपरेट करने की इजाजत दी जाएगी. ये अच्छा है. जो करेगा वो भरेगा. लेकिन उनकी स्पीच काफी छोटी थी. काश मोदी जी हमें अपनी बातों से और ज्यादा प्रेरित करते.'
प्रसून जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पीएम के नेतृत्व में एकजुट रहने का समय. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस के इस संकट के सामने निर्णायकता, आत्म विश्वास और कल्याण का उदाहरण दिया गया है. सभी के लिए जिम्मेदार रहें और किसी भी नकारात्मकता से विचलित न हो.'
अर्जुन कपूर ने अपनी एक तस्वीर के साथ इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी.