दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पीएम ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, बॉलीवुड सेलेब्स ने दिया ऐसा रिएक्शन - पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन तो सेलेब्स ने आया रिएक्शन

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को जारी रखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. आज रात 12 बजे से फिर शुरू हो रहे लॉकडाउन पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Rangoli Chandel react to lockdown extension
Rangoli Chandel react to lockdown extension

By

Published : Apr 14, 2020, 3:01 PM IST

मुंबई: कोरोनावायरस के चलते 24 मार्च से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था. जो आज (14 अप्रैल ) को खत्म होने वाला था. हालांकि पीएम मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर से कोरोना वायरस पर देश को संबोधित किया और इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए आज रात 12 बजे खत्म हो रहे लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया.

पीएम मोदी के इस बयान पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल, प्रसून जोशी, विवेक अग्निहोत्री और निमरत कौर जैसे तमाम सितारों ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है.

रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे खुशी है कि मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. मैं उस फैसले को लेकर भी काफी खुश हूं. जिन राज्यों में ये वायरस फैलेगा वो बंद ही रहेंगे और जो राज्य कोरोना से मुक्त होंगे, उन्हें ऑपरेट करने की इजाजत दी जाएगी. ये अच्छा है. जो करेगा वो भरेगा. लेकिन उनकी स्पीच काफी छोटी थी. काश मोदी जी हमें अपनी बातों से और ज्यादा प्रेरित करते.'

प्रसून जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पीएम के नेतृत्व में एकजुट रहने का समय. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस के इस संकट के सामने निर्णायकता, आत्म विश्वास और कल्याण का उदाहरण दिया गया है. सभी के लिए जिम्मेदार रहें और किसी भी नकारात्मकता से विचलित न हो.'

अर्जुन कपूर ने अपनी एक तस्वीर के साथ इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी.

विवेक अग्निहोत्री ने टवीट करते हुए फैंस के लिए उन बातों को लिखा जो वे लॉकडाउन 2 के दौरान सीख सकते हैं.

सिकंदर खेर ने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा, 'मैं कैलेंडर में 3 मई को देखते हुए.'

एक्टर नील नितिन मुकेश ने भी एक वीडि्यो साझा करते हुए लिखा, 'मेरा रिएक्शन जब लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ गया. कोई फ्यूचर प्लान. रेडी?'

निमरत कौर और राजीव खंडेलवाल ने भी पीएम के फैसले पर रिएक्ट करते हुए टवीट किया.

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने आज के संबोधन में देश के लोगों को सात बातों का ख्याल रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि हमें बुजुर्गों का ध्यान रखना है, लॉकडाउन का पालन करना है, घर में बने मास्क का प्रयोग करना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी इम्युनिटी बढ़ाने के निर्देशों का पालन करें, गरीबों की देखरेख करें. ये सुनिश्चित करें कि लोगों को नौकरी से न निकाला जाए और कोरोना योद्धाओं का आदर करें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details