मुंबई : कोरोना वायरस महामारी के बीच आज देशभर में पूरे धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. मुंबई में भी इस उत्सव को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है.
हालांकि इस बार कोरोना की वजह से बड़े पंडालों की अनुमति नहीं है, ऐसे में लोग अपने घर पर ही गणेश जी को विराजमान करेंगें.
जिसमें बॉलीवुड सितारे भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. कई सेलेब्स अपने घर पर गणपति को बड़ी ही धूमधाम के साथ लेकर आए और अपने फैंस को भी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शुभकामनाएं दीं.
सबसे पहले बात करें एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की तो वह पहली हस्ती हैं, जिन्होंने इस बार सबसे पहले श्री गणेश का स्वागत किया है. उन्हें अपने घर के अंदर भगवान गणेश की मूर्ति ले जाते हुए देखा गया. इस बार का यह उत्सव शिल्पा के लिए काफी खास है क्योंकि उनकी बेटी की यह पहली पूजा होगी. इससे पहले शिल्पा अपने बेटे और पति राज कुंद्रा के साथ उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाती आई हैं.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर जश्न की तस्वीरें पोस्ट कीं और त्योहार की शुभकामनाएं दीं. तस्वीरों में अभिनेता भगवान गणेश की मूर्ति के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ एक पंडाल में प्रार्थना कर रहे हैं. पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "गणपति बप्पा मोरया..."
स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि की कामना करते हुए वरिष्ठ अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्विटर पर त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. हेमा ने भगवान गणेश की मूर्तियों की विशेषता वाली तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, "हिंदुओं के सबसे प्रिय देवता गणेश जी, गणेश जी अच्छे के अग्रदूत हैं और उनकी पूजा दूर-दूर तक की जाती है. इस गणेश चतुर्थी पर सभी स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि लाएं. बुराई से बचाओ. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं."
एक्टर नील नितिन मुकेश के घर भी गणपति का आगमन हुआ है. इसकी कुछ तस्वीरें नील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नील भगवान गणेश को चुन्नी से ढक कर घर की ओर ले जा रहे हैं.
एक्टर अजय देवगन ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया".