दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी पर फैंस को दी शुभकामनाएं - ganesh chaturthi

पूरे देशभर में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में भी इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और बॉलीवुड सितारे भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया हैंडल पर देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के साथ सितारों ने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दीं.

bollywood celebrities extend warm wishes on ganesh chaturthi
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी पर फैंस को दी शुभकामनाएं

By

Published : Aug 22, 2020, 2:01 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस महामारी के बीच आज देशभर में पूरे धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. मुंबई में भी इस उत्सव को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है.

हालांकि इस बार कोरोना की वजह से बड़े पंडालों की अनुमति नहीं है, ऐसे में लोग अपने घर पर ही गणेश जी को विराजमान करेंगें.

जिसमें बॉलीवुड सितारे भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. कई सेलेब्स अपने घर पर गणपति को बड़ी ही धूमधाम के साथ लेकर आए और अपने फैंस को भी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शुभकामनाएं दीं.

सबसे पहले बात करें एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की तो वह पहली हस्ती हैं, जिन्होंने इस बार सबसे पहले श्री गणेश का स्वागत किया है. उन्हें अपने घर के अंदर भगवान गणेश की मूर्ति ले जाते हुए देखा गया. इस बार का यह उत्सव शिल्पा के लिए काफी खास है क्योंकि उनकी बेटी की यह पहली पूजा होगी. इससे पहले शिल्पा अपने बेटे और पति राज कुंद्रा के साथ उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाती आई हैं.

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर जश्न की तस्वीरें पोस्ट कीं और त्योहार की शुभकामनाएं दीं. तस्वीरों में अभिनेता भगवान गणेश की मूर्ति के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ एक पंडाल में प्रार्थना कर रहे हैं. पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "गणपति बप्पा मोरया..."

स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि की कामना करते हुए वरिष्ठ अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्विटर पर त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. हेमा ने भगवान गणेश की मूर्तियों की विशेषता वाली तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, "हिंदुओं के सबसे प्रिय देवता गणेश जी, गणेश जी अच्छे के अग्रदूत हैं और उनकी पूजा दूर-दूर तक की जाती है. इस गणेश चतुर्थी पर सभी स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि लाएं. बुराई से बचाओ. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं."

एक्टर नील नितिन मुकेश के घर भी गणपति का आगमन हुआ है. इसकी कुछ तस्वीरें नील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नील भगवान गणेश को चुन्नी से ढक कर घर की ओर ले जा रहे हैं.

एक्टर अजय देवगन ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया".

कोरोना वायरस महामारी के बीच सुरक्षा और शांति की कामना करते हुए एक्ट्रेस काजोल ने भी ट्विटर पर त्योहार की शुभकामनाएं दीं. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "इस साल, हमें अपनी समस्याओं को दूर करने और बेहतर समय के साथ हमें आशीर्वाद देने के लिए 'दुःख हर्ता' की आवश्यकता है ... सभी के लिए सुरक्षा और शांति की कामना. हैप्पी गणेश चतुर्थी."

त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा,"गणेश चतुर्थी के हार्दिक शुभकामनाएं."

सुनील शेट्टी ने एक तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया'.

अभिनेता अनुपम खेर ने भी फैंस को शुभकानाएं देते हुए लिखा, 'आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु से आपके और आपके परिवार के सुख, समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और मन की शांति की कामना करता हूं. गणपति बप्पा मोरया!!'

इसके अलावा, विद्या बालन, उर्मिला मातोंडकर, माधुरी दीक्षित, परेश रावल, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं.

.

साथ ही करीना कपूर खान ने भी तैमूर की एक प्यारी सी तस्वीर को साझा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं.

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कई तस्वीरों को साझा किया है. तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं.

बता दें, भगवान गणेश की जयंती गणेश चतुर्थी का 10 दिवसीय उत्सव आज से शुरु हो चुका है. यह त्योहार महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात सहित अन्य राज्यों में बहुत भव्यता के साथ मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details