मुंबई : आज के दिन यानि 8 मार्च को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाती है. सोशल मीडिया पर आज सभी महिलाओं को बहुत सारी शुभकामनाएं दी गईं.
इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी प्रेरणादायक संदेशों के साथ महिलाओं को विश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. जिसमें तापसी पन्नू, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, कियारा आडवाणी और शिल्पा शेट्टी सहित कई सितारे शामिल हैं.
तापसी ने कहा कि उन्होंने 'थप्पड़' के साथ बदलाव की दिशा में अपना काम किया है, फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि महिलाओं को उत्सव या मान्यता की जरूरत नहीं है.