मुंबई: अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और रणवीर सिंह सहित इंडस्ट्री के कई मशहूर सितारे कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक स्पेशल वीडियो में एक साथ आए हैं.
एक मिनट पचास सेकेंड के इस वीडियो को महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से रोहित शेट्टी पिक्चर्स द्वारा की गई पहल, जिसमें नागरिकों से महामारी के बीच सावधानी और सुरक्षा के साथ चलने की अपील की गई है.
बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल पर क्लिप को साझा करते हुए लिखा, 'फिल्म बिरादरी ने सुरक्षा और एहतियात बरतने के लिए अनुरोध किया है ... उद्योग और महाराष्ट्र के सीएम द्वारा एक पहल."
अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि साबुन का उपयोग करते हुए नियमित रूप से हाथ धोते रहें. तो वहीं माधुरी का कहना है कि खांसते या छींकते समय मुंह को रुमाल या टिशू से ढक लें.
रणवीर कहते हैं, 'अगर किसी स्थान पर हाथ धोने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो अपने हाथ में पर सैनिटाइज़र लगाएं.
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पौष्टिक भोजन का सेवन बढ़ाने की सलाह देती हैं.
वीडियो में वरुण धवन कहते हैं, अनावश्यक यात्रा से बचें, जो बीमार हैं उनसे एक मीटर की दूरी बनाए रखें.
अर्जुन कपूर ने कहा बच्चों और बड़े लोगों का खास ख्याल रखें.