दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म डायरेक्टर से शादी करने वाली पांच बॉलीवुड अभिनेत्रियां, ये जोड़ी हुई अलग - दीप्ति नवल प्रकाश झा

फिल्म 'कमांडो-3' (Commando-3) की अभिनेत्री अंगीरा धर (Angira Dhar) ने एक फिल्ममेकर (Filmmaker) से गुपचुप शादी रचा ली और तकरीबन डेढ़ महीने बाद इस शादी का खुलासा कुछ तस्वीरें साझा कर किया है. अंगीरा समेत बात करेंगे उन पांच अभिनेत्रियों की जिन्होंने फिल्ममेकर से शादी रचाई.

यामी गौतम और आदित्य धर
यामी गौतम और आदित्य धर

By

Published : Jun 26, 2021, 5:15 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड अभिनेत्री अंगीरा धर (Angira Dhar) ने फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर आनंद तिवारी (Anand Tiwari) से तकरीबन डेढ़ महीने पहले गुपचुप शादी रचा ली. इस बात का खुलासा अंगीरा-आनंद (Angira-Anand) ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को साझा कर किया. लेख में बात करेंगे उन अभिनेत्रियों की, जिन्होंने डायरेक्टर से शादी रचाईं (Bollywood actress who married with Filmmaker). साथ ही उन अभिनेत्रियों की भी जिन्होंने अंगीरा की तरह गुपचुप शादी की.

यामी गौतम-आदित्य धर

फिल्म 'विकी डॉनर' स्टार यामी गौतम (Yami Gautam) ने भी हाल ही में फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी रचाई थी. यामी ने बीती 4 जून को निर्देशक से शादी रचाई थी. यामी के हल्दी और शादी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करने के बाद इसका खुलासा हुआ था. बता दें, यामी को फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में मुख्य भूमिका में देखा गया था.

रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा

इस कड़ी में बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerjee) का नाम शामिल है. रानी ने यशराज फिल्म्स बैनर के मालिक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से गुपचुप शादी रचाई थी. रानी ने अप्रैल 2014 में शादी करने से पहले आदित्य से अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलासा नहीं किया था. बाद में एक इंटरव्यू के जरिए उनके रिश्ते के बारे में खबरें फैली थी.

कल्कि कोचलीन-अनुराग कश्यप

फिल्म 'देव डी' स्टार कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से साल 2011 में शादी रचाई थी. अनुराग निर्देशित फिल्म 'देव डी' साल 2009 में रिलीज हुई थी. वहीं, दो साल बाद 2011 में दोनों ने शादी कर ली थी. इनकी शादी लंबी नहीं चली और साल 2015 में इनका तलाक हो गया.

सोनी राजदान-महेश भट्ट

अभिनेत्री सोनी राजदान (Soni Razdan) ने मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट (Filmmaker Mahesh Bhatt) से साल 1986 में शादी रचाई थी. अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) महेश भट्ट और उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटी हैं. सोनी को सारांश, खामोश, आहिस्ता, आहिस्ता, राजी और वॉर जैसी हिट फिल्म में देखा गया था. सोनी की अगली फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' है.

अंगीरा धर-आनंद तिवारी

फिल्म 'कमांडो-3', 'लव पर स्क्वेयर फुट', 'बैंग बाजा बारात' और 'एक बुरा आदमी' स्टार अंगीरा धर ने 30 अप्रैल 2021 को एक्टर और डायरेक्टर आनंद तिवारी से शादी रचा ली. इसका खुलासा अभिनेत्री ने शनिवार (26 जून) को शादी की तस्वीरों को साझा कर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details