मुंबई : बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता काफी पुराना है. क्रिकेटरों और बॉलीवु़ड हसीनाओं के अफेयर की चर्चा अक्सर सुनने को मिलती है. इनमें से कई ने अपने प्यार को शादी तक पहुंचाया तो कुछ सिर्फ गॉसिप बनकर ही रह गए.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, युवराज सिंह और हेज़ल कीच, जहीर खान और सागरिका घाटगे, हरभजन सिंह और गीता बसरा, के.एल राहुल और आथिया शेट्टी, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच वो कपल्स हैं, जिनके प्यार ने बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के रिश्ते को मजबूत किया है.
लेकिन आज बात करेंगे क्रिकेट खिलाड़ी और उन एक्ट्रेसेस की जोड़ियों की जिनकी प्यार की चर्चा तो खूब हुई. लेकिन उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई.
कपिल देव और सारिका
देश को पहला वर्ल्ड कप दिलवाने वाले कपिल देव देश के सबसे मशहूर क्रिकेटर रहे हैं. एक वक्त जब लाखों लड़कियां कपिल देव पर दिल हारती थीं. तो उस समय कपिल देव का दिल आया था अभिनेत्री सारिका पर. जी हां, सारिका और कपिल देव की लव स्टोरी खूब सुर्खियों में छाई थी. दिल्ली की सारिका ठाकुर ने चार साल की उम्र में ही फिल्मी करियर शुरू कर दिया था.
दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई. उस समय दोनों ही सिंगल थे. एक-दूसरे के प्यार में पड़ने के बाद कपिल ने सारिका को अपने परिवार से भी मिलवाया था. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद कपिल देव ने वापस अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड रोमी भाटिया का हाथ थाम लिया. बाद में सारिका भी अपने जिंदगी में आगे बढ़ गईं और कमल हासन के साथ घर बसा लिया.
ईशा शेरवानी और जहीर खान
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अब अभिनेत्री सागरिका घाटके से शादी कर चुके हैं, लेकिन आपको बता दें सागरिका से पहले जहीर ने करीब आठ साल तक अभिनेत्री ईशा शेरवानी को डेट किया था. खबर ये भी आई थी की दोनों की शादी के कार्ड तक छप गए थे पर दोनों के बीच दूरी आ गयी और ये रिश्ता खत्म हो गया.
सौरभ गांगुली और नगमा
सौरभ गांगुली और नगमा की लव स्टोरी काफी चर्चित रही और खूब विवादों में भी छाई थी. सौरभ जब नगमा के प्यार में पड़े तो उस वक्त वह पहले से ही शादीशुदा थे. 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. हालांकि दोनों ने कभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की.
नगमा एक दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री हैं. जिन्होंने काफी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. साल 2000 की शुरुआत में गांगुली और नगमा के रिलेशनशिप की खबरों से बाज़ार काफी गर्म था. जिसके कारण सौरभ गांगुली की शादी-शुदा जिंदगी पर भी असर पड़ने लगा था. खबरें यह भी थीं कि इस रिलेशन के कारण गांगुली की पत्नी डोना उन्हें तलाक भी देने वाली थीं, लेकिन सौरभ ने सब कुछ संभालते हुए नगमा के साथ ब्रेकअप कर लिया.
सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शिरोडकर
सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शिरोडकर, एक वक्त था जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम मॉडल और एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के साथ जुड़ता था. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें उन दिनों अखबारों में सुर्खियां बनकर छपती थीं. इन दोनों के जुड़ने की बड़ी वजह इनका एक ही कल्चर का होना माना जाता था. हालांकि दोनों ने कभी इसका खुलासा नहीं किया. बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए.
सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शिरोडकर रवि शास्त्री और अमृता सिंह
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और अभिनेत्री अमृता राव के बीच भी अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में थीं. ये रिश्ता असफल रहा और साल 1990 में शास्त्री ने रितु सिंह से शादी कर ली. वहीं अमृता सिंह ने अभिनेता सैफ अली खान से शादी कर ली थी.
रवि शास्त्री और अमृता सिंह रवि शास्त्री और निमरत कौर
एक्ट्रेस निमरत कौर का नाम लंबे वक्त तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ जोड़ा गया. खबरों के मुताबिक इनका रिलेशन काफी लंबा चला, लेकिन इस खबरों की भनक दोनों ने ही मीडिया को नहीं लगने दी. दोनों की मुलाकात एक लग्जरी कार के लॉन्च इवेंट में हुई थी. इनका भी रिश्ता नहीं टिक सका. बाद में दोनों ने इस खबर से इनकार भी कर दिया था और इस खबर को बकवास बताया.
रवि शास्त्री और निमरत कौर अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित
एक ऐसा भी वक्त था जब बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का दिल इंडियन क्रिकेटर अजय जडेजा के लिए धड़कता था. दोनों के इश्क की खूब चर्चा भी हुई थी. दोनों एक मैगजीन कवर शूट के दौरान एक-दूसरे से मिले थे. लेकिन अजय और माधुरी के बीच बात तब बिगड़ी जब अजय का नाम मैच फिक्सिंग मामले में सामने आया. जिसके बाद माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली.
अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित सुरेश रैना और श्रुति हासन
श्रुति हासन का नाम सुरेश रैना के साथ जुड़ा था. श्रुति को रैना की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करते हुए भी देखा गया था. हालांकि बाद में रैना ने एक ट्वीट कर इन खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया था और दोनों ने अपने प्रेम संबंध को अस्वीकार कर दिया.
सुरेश रैना और श्रुति हासन सुष्मिता सेन और वसीम अकरम
सुष्मिता सेन और वसीम अकरम के संबंधों की अफवाहें तब मीडिया में आनी शुरू हुईं, जब यह दोनों भारतीय रियलिटी शो 'एक खिलाड़ी, एक हसीना' में बतौर जज बने. सुष्मिता सेन अपने संबंधों के बारे में मीडिया से हमेशा ओपन रही हैं. लेकिन उन्होंने वसीम अकरम के साथ अपने संबंधों के बारे में साफ साफ इनकार कर दिया था और वसीम अकरम ने भी संबंधों वाली बात से साफ मना कर दिया था. दोनों ने कहा कि वह सिर्फ दोस्त हैं और कुछ भी नहीं.
सुष्मिता सेन और वसीम अकरम संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन
1990 के दशक की शुरुआत में संगीता और मोहम्मद अजहरुद्दीन का अफेयर छाया रहा. हालांकि अजहरुद्दीन पहले से शादी शुदा थे. लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देकर संगीता से शादी कर ली. बाद में इन दोनों का रिश्ता भी टूट गया. 2010 में संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन का तलाक हो गया.
संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स
बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता के संबंध 1980 में वेस्ट इंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड से थे. विवियन रिचर्ड्स पहले से ही शादी- शुदा थे. वो अपनी पहली शादी को तोड़ना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने नीना गुप्ता से शादी नहीं की. शादी के बिना विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की एक बेटी है, जिसका नाम मसाबा है.
नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण के अफेयर के किस्से बहुत मशहूर हुए थे. युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण को कई मौकों पर एक साथ देखा गया, दोनों का रिलेशनशिप बहुत सुर्खियों में रहा था, लेकिन यह रिलेशनशिप ज़्यादा लंबे समय तक नहीं टिक सका. इसके बाद 2016 में युवराज सिंह की बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच से साथ शादी हो गई. हाल ही में 14 नवंबर को दीपिका पादुकोण भी अभिनेता रणवीर सिंह से शादी के बंधन में बंध गई हैं.
युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण युवराज सिंह और किम शर्मा
टीम इंडिया के सबसे हैंडसम क्रिकेटरों में से एक युवराज सिंह का नाम कभी अभिनेत्री किम शर्मा के साथ भी जुड़ा था. मीडिया में दोनों के अफेयर की खूब खबरें आई थीं, लेकिन ये दोनों भी अपने प्यार की गाड़ी को शादी की पटरी तक नहीं ले जा पाए. दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद युवराज ने अभिनेत्री हेजल कीच के साथ कर ली.
इमरान खान और जीनत अमान
पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान, जो अपने समय के नंबर एक आल-राउंडर थे उनका अफेयर अपने समय की सफल और खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ था. दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे हालांकि दोनों ने शादी नहीं की.
रोहित शर्मा और सोफिया हयात
क्रिकेटर रोहित शर्मा कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली मॉडल, एक्ट्रेस सोफिया हयात के प्यार में पागल थे. खुद सोफिया ने साल 2012 में रोहित से डेटिंग की बात का खुलासा किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों की राहें जुदा हो गईं. इसके बाद रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से शादी कर ली.
रोहित शर्मा और सोफिया हयात मोहसिन खान और रीना रॉय
रीना रॉय को पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से इस कदर प्यार हो गया था कि उन्होंने अपना शानदार एक्टिंग करियर बीच में ही छोड़ दिया. यह बात और रही कि यह रिश्ता लंबा नहीं चला. बाद में दोनों अलग हो गए. रीना और मोहसिन खान की एक बेटी सनम भी है. यह नाम रीना की फिल्म 'सनम तेरी कसम' पर रखा गया. सनम, रीना के साथ ही रहती हैं.