देहरादूनःएक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का आज जन्मदिन है. वह 27 साल की हो गई हैं. उत्तराखंड के कोटद्वार में जन्मी उर्वशी की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है. वह अपनी खूबसूरती और बोल्ड अंदाज के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कुछ ही सालों में उर्वशी ने बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपना नाम अर्जित कर लिया है.
उर्वशी रौतेला ने एक्शन-रोमांस बेस्ड फिल्म सिंह साहब द ग्रेट’से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वह सनी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस रैपर हनी सिंह के वीडियो एल्बम लव डोज में नजर आई. उर्वशी ने सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 और पागलपंती जैसी फिल्मों में भी काम किया है. साल 2020 में उर्वशी रौतेला की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया रिलीज हुई थी.