मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने महज 14 दिनों में कोविड-19 को मात दी है. अब वह स्वस्थ हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया में दी है.
हाल में ही उर्मिला मातोंडकर ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी. स्वस्थ होने के बाद उन्होंने ट्विटर पर वीडियो अपलोड कर अपने स्वस्थ होने की जानकारी देने के साथ अपने शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया है.
पढ़ें :नेवी अफसर की दुल्हनियां बनेंगी 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा, आज लेंगी राहुल संग सात फेरे
उन्होंने कहा कि उनकी जांच रिपोर्ट 'नेगेटिव' आई है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. साथ ही उन्होंने तमाम लोगों से कोविड टीका लगवाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि कोविड अभी तक खत्म नहीं हुआ है. इसलिए समाज में हमारा फर्ज है कि हम साथ मिलकर कोविड से लड़ें. जल्द से जल्द टीका लगवाएं और मास्क के बिना कहीं भी बाहर न जाएं.