मसूरी:बॉलीवुड की अदाकारा जाह्नवी कपूर इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में हैं. वह अपने कुछ दोस्तों के साथ फुरसत के पल बिताने के लिए मसूरी आई हैं. आज जाह्नवी कपूर ने मसूरी के जार्ज एवरेस्ट, लाल टिब्बा के साथ ही विभिन्न खूबसूरत क्षेत्रों का भ्रमण कर लुत्फ उठाया. जाह्नवी कपूर ट्रैवल लवर भी हैं. वे अक्सर ही फ्रेंड्स और फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय करते हुई दिखती हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मसूरी की तस्वीरें साझा की हैं.
इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर अपने दोस्तों के साथ मसूरी में वेकेशन एंजॉय करने के साथ मौज मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं. जाह्नवी कपूर ने मसूरी के जार्ज एवरेस्ट से सन सेट, मसूरी देहरादून मार्ग, मसूरी हाथीपांव, क्लाउड एंड की तस्वीरें साझा की हैं.
बता दें जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. वर्तमान समय में जाह्नवी कपूर हिंदी सिनेमा जगत की बेहद पॉपुलर और लोकप्रिय अभिनेत्री बन चुकी हैं. बहुत ही कम समय में जाह्नवी कपूर अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है.