दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अदिति गोवित्रिकर को भाया ऋषिकेश, जल्द करेंगी इस फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर ने ऋषिकेश की खूबसूरती को देखते हुए यहां पर फिल्म की शूटिंग करेंगी.

Bollywood actress Aditi Govitrikar will be pleased with Hrishikesh, will soon shoot the film

By

Published : Nov 24, 2019, 6:23 PM IST

ऋषिकेशःबॉलीवुड अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर ऋषिकेश में हैं. उन्होंने बताया कि वे अभिनय के साथ-साथ योग और ध्यान पर भी काम कर रही हैं. अदिति ने ऋषिकेश की खूबसूरती को देखते हुए यहां पर फिल्म की शूटिंग की इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पर वे शूटिंग के लिए भी आएंगी.

ऋषिकेश के एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में अदिति ने बताया कि उनके प्रोफेशन में मानसिक तनाव अधिक होता है जिसकी वजह से कलाकारों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ती है, लेकिन तनाव से निजाद पाने के लिए योग और ध्यान एक बेहतर साधन है.

उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ और तनाव मुक्त रहने के लिए भी योग जरूरी है. अदिति ऋषिकेश की खूबसूरती को देख हुए मंत्रमुग्ध हो गईं. उन्होंने ऋषिकेश की तारीफ करते हुए कहा कि यह शहर पहाड़ों से चारों तरफ से घिरा हुआ है जो ऋषिकेश को बेहद खूबसूरत बनाता है. उन्होंने कहा कि गंगा का आशीर्वाद ही है जो उनको यहां आने का मौका मिला.

Bollywood actress Aditi Govitrikar will be pleased with Hrishikesh, will soon shoot the film

अदिति गोवित्रिकर ने अपने अभी तक के करियर में छोटे और बड़े पर्दे पर काम किया है. अदिति ने अदनान सामी के साथ एक एलबम 'कभी तो नजर मिलाओ' में काम किया. इसके अलावा सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म 'दे दनादन' में भी काम किया. अदिति ने कई मराठी फिल्मों और धारावाहिकों में भी कार्य किया है.

पढ़ेंः सेलेना गोमेज करेंगी अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स 2019 की शुरूआत, कमिलिया भी होंगी स्टेज पर

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में वे एक वेब सीरीज में भी काम रही हैं, जिसकी शूटिंग कर वे वापस लौटी हैं. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष एक हिंदी फिल्म आ रही है जिसका नाम है 'कोई जाने न' जिसमें आमिर खान, कुणाल कपूर के साथ वे काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details