हैदराबाद : 13 अगस्त को हर साल विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day 2021) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को अंगदान के बारे में जागरूक करना है. अंगदान एक महादान की श्रेणी में आता है. अंगदान की इस कड़ी में आम लोगों के साथ-साथ कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं. हालांकि, कोरोना से बिगड़ते हालातों की वजह से अंगदान करने वालों की संख्या में भारी कमी आई है, लेकिन बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की जो अपने शरीर के किसी खास अंग के दान का ऐलान कर चुके हैं. इनमें से एक एक्टर ऐसा भी है, जो अपने शरीर के लगभग सभी अंगों को दान करने का ऐलान कर चुका है.
सलमान खान
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान अपने शरीर के अंग बोन मैरो (Bone Marrow) को दान करने का ऐलान कर चुके हैं. सलमान ने अपने फैंस को उत्साहित किया कि अंगदान एक महादान है.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रिंयका चोपड़ा एक मल्टीनेशनल पर्सैनैलिटी बन गई हैं. वह देश-विदेश में खूब चर्चित हैं. अंगदान के मामले में प्रियंका चोपड़ा भी पीछे नहीं रहीं. प्रियंका अपने शरीर के दो अंगों को दान करने का ऐलान कर चुकी हैं, जिसमें किडनी भी बताई जा रही है.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के 'महानायक' अमिताभ बच्चन भी इस क्षेत्र में कहां पीछे रहने वाले थे. बता दें, बिग बी भी अंगदान का ऐलान कर चुके हैं. बिग बी ने अपनी आंखें दान करने का ऐलान किया हुआ है.