दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

KISS DAY: को-एक्ट्रेस संग लिप-लॉक करने में पीछे नहीं रहते ये 9 एक्टर, ये हैं 'गुरु' - एक्टर किस

बॉलीवुड में अब फिल्में बिना लिप-लॉक के बन ही नहीं रहीं हैं. जिस किसी भी एक्टर को देखो वो को-एक्ट्रेस संग किस सीन देता नजर आ रहा है. KISS DAY पर बात करेंगे उन 9 एक्टर्स की जो कभी भी No Kiss Policy को ना नहीं कहते हैं.

KISS DAY
लिप-लॉक

By

Published : Feb 13, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 4:59 PM IST

हैदराबाद :वैंलेटाइन डे 2022 : 'वीक ऑफ लव' में रविवार (13 फरवरी) को सबसे खास दिन KISS DAY है. इस दिन कपल अपने नए-नए प्यार पर मुहर लगाने काम करते हैं. किस डे के खास मौके पर बात करेंगे बॉलीवुड के उन एक्टर्स की, जो अपनी तकरीबन अपनी हर फिल्म में को-एक्ट्रेस संग फिल्म की कहानी की डिमांड पर लिप-लॉक करते नजर आते हैं.

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड के चार्मिंग और चॉकलेटी लुक एक्टर कार्तिक आर्यन की लाखों लड़कियां फैंस हैं. हाल ही में एक्टर के घर के बाहर उनकी गर्ल फैंस उनसे मिलने पहुंच गई थीं. बात करें एक्टर के फिल्मों में किस सीन करने की तो इस मामले में कार्तिक No Kiss Policy को फॉलो नहीं करते हैं. फिल्म 'लुका-छिपी' समेत कई फिल्मों में एक्टर को को-एक्ट्रेस संग लिप-लॉक करते देखा गया है.

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर

No Kiss Policy ना फॉलो करने वाले स्टार्स में एक्टर शाहिद कपूर भी शामिल हैं. शाहिद को कई फिल्मों में लिप-लॉक करते देखा गया है. एक्टर ने अपनी पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' में तो को-एक्ट्रेस कियारा आडवाणी संग हद ही कर दी थी.

वरुण धवन

वरुण धवन

लगता है, हरफनमौला एक्टर वरुण धवन भी No Kiss Policy में विश्वास नहीं करते हैं और फिल्म की कहानी की डिमांड पर को-एक्ट्रेस संग लिप-लॉक करने में कतराते नहीं हैं. वरुण को कई फिल्मों में को-एक्ट्रेस संग स्मूच करते देखा गया है. वरुण ने अपनी पिछली फिल्म 'कुली नंबर-1' में को-एक्ट्रेस सारा अली खान संग अंडर-वाटर लिप-लॉक किया था.

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड से लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ अपनी तकरीबन सभी फिल्मों में No Kiss Policy को घर रख कर आते हैं. टाइगर ने फिल्मों में को-एक्ट्रेस कृति सेनन और श्रद्धा कपूर समेत की एक्ट्रेस संग लिप-लॉक कर सुर्खियां बटोरी है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में हैंडसम बॉय का रोल प्ले करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की हैंडसमनेस पर उनकी कई गर्ल फैंस फिदा हैं. सिद्धार्थ भी No Kiss Policy को ज्यादा तवज्जों नहीं देते हैं. करियर के शुरुआत दौर से ही उन्होंने कई को-एक्ट्रेस संग लिप-लॉक सीन कैमरे पर दिए हैं.

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना

अपनी पहली ही फिल्म 'विक्की डॉनर' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना भी इस लिस्ट में अव्वल स्टार्स में से एक हैं. आयुष्मान के लिए No Kiss Policy कोई मायने नहीं रखती है. पहली फिल्म 'विक्की डॉनर' से अब तक एक-आध फिल्म ही रही होगी, जिसमें एक्टर ने को-एक्ट्रेस संग लिप-लॉक ना किया हो.

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह

बॉलीवुड के हरफनमौला और मस्तमौला एक्टर रणवीर सिंह के तो क्या ही कहने. लगता है, रणवीर सिंह ने No Kiss Policy जैसे शब्दों का नाम ही नहीं सुना है. फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में एंट्री कर एक्टर ने आगे की फिल्मों में लिप-लॉक की ऐसी रासलीला रची है कि वो बिल्कुल बेफिक्रे हो गये हैं. फिल्म 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' और 'बेफिक्रे' में रणवीर के मिनट-मिनट पर लिप-लॉक सीन ने दर्शकों के गले सुखा दिए थे.

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर

लगता है कपूर खानदान के हैंडसम और चार्मिंग बॉय रणबीर कपूर तो बिना लिप-लॉक सीन के फिल्मों को साइन ही नहीं करते हैं. रणबीर ने No Kiss Policy को हर फिल्म में किक मारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर ने फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' में दीपिका संग लिप-लॉक तो किए ही थे. साथ ही फिल्म में नजर आईं साइट एक्ट्रेस एवलिन शर्मा संग भी एक सीन में एक्टर बेकाबू हो गए थे. एक्टर के कुछ फैंस तो ऐसे होंगे, जो एक्टर के इस अंदाज के लिए ही फिल्म देखने जाते होंगे.

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी

बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' और 'लिप-लॉक गुरु' इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में लिप-लॉक सीन की जो लहर पैदा की है, वो आज तक रुकने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि एक्टर ने इस मामले में खुद को रोक लिया है, वह खुद तो सुधर गये हैं, लेकिन नौजवान एक्टर ने उनकी राह पकड़ ली है. No Kiss Policy को तार-तार करने वाले एक्टर इमरान हाशमी अब फिल्मों में लिप-लॉक मामले में थोड़े ठंडे पड़ गये हैं.

ये भी पढ़ें : Hug Day पर इन 6 बॉलीवुड कपल के ब्यूटीफूल मूमेंट बना देंगे लवर्स का दिन, दिल में बढ़ेगी चाहत

Last Updated : Feb 13, 2022, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details