मुंबई :दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar Passes away) को फिल्म जगत की ओर से श्रद्धांजलि दी गई. दिग्गज अभिनेता का 98 वर्ष की आयु में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.
अभिनेता, गायक, फिल्म निमार्ता और फिल्म उद्योग से जुड़े अन्य लोग, विशेष रूप से जिनके जीवन को उन्होंने छुआ था, उन्होंने उनके निधन पर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया, उनसे मिलने और उनके साथ काम करने के अपने अनुभवों को याद किया और शोक संतप्त परिवार और पत्नी, दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो के प्रति संवेदना व्यक्त की.
ये भी पढे़ं :इंदौर की बालूशाही के दिवाने थे दिलीप साहब, ऐसा था 'ट्रेजेडी किंग' का मध्य प्रदेश से लगाव
अभिनेता सलमान खान ने पोस्ट किया, 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, आपके जैसा भारतीय सिनेमा ने ना कभी देखा है और ना कभी देखेंगे. आप जैसा कोई नहीं हो सकता. आरआईपी दिलीप साब.
अभिनेता शाहिद कपूर ने लिखा, 'हम सभी दिलीप साब के संस्करणों के अलावा कुछ भी नहीं हैं. हर अभिनेता ने आपको विस्मय में पढ़ा है. आश्चर्य है कि आपने यह सब कैसे किया. आप परफेक्ट के उतने ही करीब थे जितना इसे मिल सकता है. करोड़ों लोगों की दुआएं आपके साथ हैं.'
अभिनेता अनिल कपूर ने ट्वीट किया, 'हमारी दुनिया आज थोड़ी कम उज्जवल है, क्योंकि हमारे सबसे चमकीले सितारों में से एक ने हमें छोड़ दिया है. दिलीप साहब मेरे पिता के बहुत करीब थे और मुझे उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का जबरदस्त सम्मान मिला. मेरी सबसे यादगार फिल्म. वह मेरे लिए हमेशा हमारे उद्योग के सबसे बेहतरीन और महान अभिनेता थे. उन्होंने कलाकारों की पीढ़ियों को प्रेरित किया है. दिलीप साहब, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.'
ये भी पढे़ं : सुपुर्द-ए-खाक हुए दिलीप कुमार, कब्रिस्तान पहुंचे अमिताभ बच्चन