हैदराबाद :ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 (Olympic Games Tokyo 2020) में भारत का जलवा बरकरार है. महिला हॉकी टीम के ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद अब पुरुष हॉकी टीम (Men's Hocky Team in Olympic 2020) ने ओलंपिक में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से मात देकर 41 साल बाद भारत की झोली में पदक डाला है.
इस जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है और देशवासी खिलाड़ियों को खूब बधाईयां दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड भी इस जीत से झूम उठा है और शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार ने पुरुष हॉकी टीम की ओलंपिक में इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है.
शाहरुख खान ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, वाउ, पुरुष हॉकी टीम शुभकामनाएं, लय में आना और कौशल अपने चरम पर है, कितना मजेदार मैच था.'