मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) से पीड़ित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको थर्ड स्टेज (Stage-3) का लंग कैंसर है.
छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें 8 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहां उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ, जिसके रिपोर्ट्स नेगेटिव आए. दो दिन अस्पताल में गुज़ारने के बाद संजय 10 अगस्त को डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए.
11 अगस्त की शाम संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली. इसमें उन्होंने लिखा कि अपने इलाज के लिए वह काम (फिल्मों) से कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं. एक्टर ने लिखा, 'हाय दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ समय के लिए काम (फिल्मों) से दूर रहूंगा. मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं. मैं अपने शुभचिंतकों से गुज़ारिश करता हूं कि वे मेरी फिक्र न करें और (मेरे स्वास्थ्य के बारे में) बेवजह के अनुमान लगाने से बचें. आपके प्यार और दुआओं की मदद से मैं जल्द ही वापस लौटूंगा.'