इंग्लैंड:अभिनेता रणवीर सिंह ने पर्दे पर अलाउद्दीन खिलजी, पेशवा बाजीराव जैसी दमदार भूमिका निभाई है.
अब जल्द ही फिल्म '83' में वह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नज़र आने वाले हैं.
फिल्म में सुनील गवास्कर के किरदार को ताहीर राज भसीन निभा रहे हैं.
फिल्म '83' के सेट पर सुनील गवास्कर शूटिंग देखने पहुंचे थे, जहां उनसे मिलकर फिल्म की टीम काफी एक्साइटेड दिखी.
कबीर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर फिल्म '83' के सेट पर पहुंचे दिग्गज क्रिकेटर सुनील गवास्कर के साथ एक खास तस्वीर शेयर की है.
जिसमें कबीर खान, मिनी माथूर, ताहीर राज भसीन और सुनील गवास्कर नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कबीर खान ने लिखा 'इंग्लैंड में हमे खेलते हुए देखने के लिए लिटिल मास्टर आए हैं.'
बता दें कि फिल्म में सुनील गवास्कर का किरदार को ताहीर राज भसीन निभा रहे हैं.
फिल्म '83' में कपिल देव की भूमिका के लिए रणवीर सिंह लगातार काफी मेहनत कर रहे हैं.
बता दें कि फिल्म शुरू होने से पहले टीम को देहरादून और दिल्ली में ट्रेनिंग दी गई थी, जिसके बाद इंग्लैंड में इसकी शूटिंग शुरू की गई.
फिलहाल फिल्म की शूटिंग इंग्लैंड में चल रही है, जिसके लिए सभी स्टार्स वहां मौजूद हैं.
ऐसे में पूरी टीम से मिलने क्रिकेटर सुनील गवास्कर लंदन पहुंचे.
वहीं बात करें रणवीर सिंह की तो ट्रेनिंग के दिनों में एक्टर कपिल देव के साथ रहते थे.
कपिल देव ने उन्हें क्रिकेट के सभी गुण फिल्ड पर ही रहकर सिखाया.
एक शानदार क्रिकेटर कपिल देव को हरियाणा हरिकेन के नाम से भी पुकारा जाता है.
साल 1983 में भारत द्वारा लाए गए वर्ल्ड कप पर आधारित इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका में दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं.
वहीं शादी के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की साथ में ये पहली फिल्म होगी.