दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड 2020 : आमने - सामने होंगी ये बड़ी फिल्में

आने वाले साल 2020 में कई सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं. अक्षय कुमार, आमिर खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में खूब धूम मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

By

Published : Dec 28, 2019, 6:42 PM IST

bollywood updates, bollywood 2020 movies, movie released in 2020, 2020 movies clash, 2020 is Year of big clashes, salman khan, akshay kumar, amir khan, vidya balan, deepika padukone
Courtesy: Social Media

मुंबई:साल 2020 में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार, आमिर खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों में टकराव देखने को मिलेगा, ऐसे में टकराव के साथ ही कई सितारों के स्टारडम की ताकत भी पता चलेगी.

इसके साथ ही वास्तविक घटनाओं व लोगों पर आधारित फिल्में जैसे, '83', 'शंकुतला देवी' और 'थलाईवी' भी रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं इस साल कई कलाकार कुछ नया आजमाने वाले हैं, जिनमें विक्की कौशल भी शामिल हैं.

जनवरी :

नए साल की शुरुआत विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की डेब्यू फिल्म 'भागड़ा पा ले' से होगी, जिसमें रुखसार ढिल्लों और श्रिया पिलगांवकर भी हैं. फिल्म 3 जनवरी, 2020 को 'सब कुशल मंगल' के साथ रिलीज होगी. 'सब कुशल मंगल' में अक्षय खन्ना के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और रवि किशन की बेटी रिवा किशन अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे.

लंबे समय से रिलीज को तरस रही हेमा मालिनी, रकुलप्रीत सिंह और राजकुमार राव की फिल्म 'शिमला मिर्ची' भी तीन जनवरी को रिलीज होगी.

इसके ठीक एक सप्ताह बाद साल 1670 की सिंहनाद की लड़ाई पर आधारित फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' रिलीज होगी. फिल्म में स्टार जोड़ी काजोल और अजय साल 2010 के बाद फिर से एक साथ नजर आएंगे.

इसी दिन विक्रांत मैसी और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' भी रिलीज होगी, जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वास्तविक जीवन पर आधारित है.

इसके बाद 17 जनवरी को सोनाली सहगल और सनी सिंह की पारिवारिक कॉमेडी फिल्म 'जय मम्मी दी' रिलीज होगी.

वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' 24 जनवरी को पर्दे पर आएगी. फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है.

इसी दिन फिल्मकार अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' भी रिलीज होगी, जिसमें कंगना रनौत कबड्डी खिलाड़ी के किरदार में नजर आएंगी.

इसके बाद 31 जनवरी को सैफ अली खान और तब्बू की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जवानी जानेमन' रिलीज होगी.

इसके साथ ही इसी दिन हिमेश रेशमिया की 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' भी रिलीज होगी. इसी फिल्म में रानू मंडल का लोकप्रिय गाना भी है.

फरवरी :

सात फरवरी, 2020 को विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'शिकारा : अ लव लेटर फ्रॉम कश्मीर' रिलीज होगी. साल 2007 में आई फिल्म 'एकलव्य : द रॉयल गार्ड' के बाद विधु दोबारा इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं.

इसके बाद फिल्मकार मोहित सूरी की अनिल कपूर, दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू स्टारर फिल्म 'मलंग' भी सात फरवरी को रिलीज होगी. वहीं वैलेंटाइन डे पर इम्तियाज अली की अगली फिल्म 'आज-कल' आएगी, जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे.

विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट 1 : द हॉन्टेड शिप' 21 फरवरी को आएगी. साथ ही आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' भी इसी दिन रिलीज होगी. फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी.

फरवरी का अंत तापसी पन्नू की महिला प्रधान फिल्म 'थप्पड़' से होगा, जो 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

मार्च :

मार्च की शुरुआत में यानी की छह मार्च को टाइगर श्रॉफ, अहमद खान निर्देशित 'बागी 3' में एक बार फिर से अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगे.

वहीं अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म 'द कारगिल गर्ल' में भारतीय वायुसेना की पायलट गुंजन सक्सेना के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी.

इसके अलावा राजकुमार राव स्टारर व फिल्मकार हंसल मेहता की फिल्म 'तुर्रम खान' जिसका नाम बदल कर अब 'छलांग' कर दिया गया है, वह भी 13 मार्च को रिलीज होगी. इससे पहले हंसल और राजकुमार ने 'शाहिद', 'सिटीलाइट्स', 'अलीगढ़', और 'ओमर्ता' के साथ ही वेब सीरीज 'बोस : डेड/अलाइव' में काम किया है.

'अंग्रेज़ी मीडियम' 20 मार्च को रिलीज होगी, जिससे अभिनेता इरफान खान बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. फिल्म में करीना कपूर खान भी हैं.

वहीं अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' भी 27 मार्च को रिलीज होगी.

अप्रैल :

महीने की शुरुआत में रणवीर सिंह की फिल्म '83' आएगी, जिसमें अभिनेता ने कपिल देव की भूमिका निभाई है. यह फिल्म 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. यह 10 अप्रैल को रिलीज होगी. इसमें दीपिका पादुकोण भी हैं.

'लूटकेस' भी 10 अप्रैल को रिलीज होगी.

इस महीने के तीसरे सप्ताह यानी 17 तारीख को हार्दिक मेहता की 'रुही आफ्जा' आएगी, जिसमें जाह्नवी कपूर अहम किरदार में हैं. इसी दिन अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

अमिताभ की दूसरी फिल्म 'चेहरे' और अनुराग बसु की 'लूडो' 24 अप्रैल को रिलीज होगी.

मई :

इस महीने की पहली तारीख को डेविड धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' रिलीज होगी, जिसमें वरुण धवन और सारा अली खान नजर आएंगे.

मुकेश छाबरा की फिल्म 'दिल बेचारा' 8 मई को पर्दे पर आएगी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत हैं. इसी दिन रिभु दासगुप्ता की फिल्म 'द गर्ल ऑन ट्रेन' भी रिलीज होगी, जिसमें परिणीति चोपड़ा प्रमुख किरदार में हैं. इसके अलावा अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' भी 8 मई को ही रिलीज होगी, जो दिवंगत महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की जीवनी पर आधारित है.

महीने के अंत में 22 मई को अक्षय की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' रिलीज होगी. वहीं अक्षय की इस फिल्म की टक्कर सलमान खान की फिल्म 'राधे' से होगी, जिसका निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं.

जून :

'इंदू की जवानी' और 'निकम्मा' जहां पांच जून को रिलीज होगी, वहीं 'खाली पीली' 12 जून को पर्दे पर आएगी. इसके बाद संजय गुप्ता की फिल्म 'मुंबई सागा' 19 जून को और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' 26 जून को रिलीज होगी. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जीवनी पर आधारित है.

जुलाई :

भट्ट परिवार की फिल्म 'सड़क-2' 10 जुलाई को रिलीज होगी. महेश भट्ट निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट और आलिया भट्ट हैं.

31 जुलाई को अभिनेता रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म 'शमशेरा' को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया' टक्कर देगी.

अगस्त :

स्वतंत्रता दिवस से पहले 14 अगस्त को 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया', 'अटैक' और 'हंगामा 2' रिलीज होगी.

वहीं 28 अगस्त को शाहिद कपूर और पंकज कपूर की फिल्म 'जर्सी' रिलीज होगी.

सितंबर :

आलिया भट्ट स्टारर संजय दत्त की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' 11 सितंबर को रिलीज होगी.

अक्टूबर :

दो अक्टूबर को कई फिल्में रिलीज होंगी. गांधी जयंती के अवसर पर शूजीत सिरकार की फिल्म 'सरदार उधम सिंह', मिलाप जावेरी की 'सत्यमेव जयते 2' और राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'तूफान' रिलीज होगी.

नवंबर :

13 नवंबर को फिल्म 'पृथ्वीराज' रिलीज होगी, जिससे पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अभिनेत्री के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगी. इस फिल्म के साथ ही 'रणभूमि' और कंगना रनौत की 'धाकड़' भी रिलीज होगी.

वहीं 27 नवंबर को अजय देवगन की 'मैदान' रिलीज होगी.

दिसंबर :

आमिर खान के लिए क्रिसमस का समय भाग्यशाली रहा है, ऐसे में उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' क्रिसमस के दिन रिलीज होगी. वहीं अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडेय' भी इसी महीने रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details