मुंबई:साल 2020 में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार, आमिर खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों में टकराव देखने को मिलेगा, ऐसे में टकराव के साथ ही कई सितारों के स्टारडम की ताकत भी पता चलेगी.
इसके साथ ही वास्तविक घटनाओं व लोगों पर आधारित फिल्में जैसे, '83', 'शंकुतला देवी' और 'थलाईवी' भी रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं इस साल कई कलाकार कुछ नया आजमाने वाले हैं, जिनमें विक्की कौशल भी शामिल हैं.
जनवरी :
नए साल की शुरुआत विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की डेब्यू फिल्म 'भागड़ा पा ले' से होगी, जिसमें रुखसार ढिल्लों और श्रिया पिलगांवकर भी हैं. फिल्म 3 जनवरी, 2020 को 'सब कुशल मंगल' के साथ रिलीज होगी. 'सब कुशल मंगल' में अक्षय खन्ना के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और रवि किशन की बेटी रिवा किशन अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे.
लंबे समय से रिलीज को तरस रही हेमा मालिनी, रकुलप्रीत सिंह और राजकुमार राव की फिल्म 'शिमला मिर्ची' भी तीन जनवरी को रिलीज होगी.
इसके ठीक एक सप्ताह बाद साल 1670 की सिंहनाद की लड़ाई पर आधारित फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' रिलीज होगी. फिल्म में स्टार जोड़ी काजोल और अजय साल 2010 के बाद फिर से एक साथ नजर आएंगे.
इसी दिन विक्रांत मैसी और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' भी रिलीज होगी, जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वास्तविक जीवन पर आधारित है.
इसके बाद 17 जनवरी को सोनाली सहगल और सनी सिंह की पारिवारिक कॉमेडी फिल्म 'जय मम्मी दी' रिलीज होगी.
वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' 24 जनवरी को पर्दे पर आएगी. फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है.
इसी दिन फिल्मकार अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' भी रिलीज होगी, जिसमें कंगना रनौत कबड्डी खिलाड़ी के किरदार में नजर आएंगी.
इसके बाद 31 जनवरी को सैफ अली खान और तब्बू की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जवानी जानेमन' रिलीज होगी.
इसके साथ ही इसी दिन हिमेश रेशमिया की 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' भी रिलीज होगी. इसी फिल्म में रानू मंडल का लोकप्रिय गाना भी है.
फरवरी :
सात फरवरी, 2020 को विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'शिकारा : अ लव लेटर फ्रॉम कश्मीर' रिलीज होगी. साल 2007 में आई फिल्म 'एकलव्य : द रॉयल गार्ड' के बाद विधु दोबारा इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं.
इसके बाद फिल्मकार मोहित सूरी की अनिल कपूर, दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू स्टारर फिल्म 'मलंग' भी सात फरवरी को रिलीज होगी. वहीं वैलेंटाइन डे पर इम्तियाज अली की अगली फिल्म 'आज-कल' आएगी, जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे.
विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट 1 : द हॉन्टेड शिप' 21 फरवरी को आएगी. साथ ही आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' भी इसी दिन रिलीज होगी. फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी.
फरवरी का अंत तापसी पन्नू की महिला प्रधान फिल्म 'थप्पड़' से होगा, जो 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
मार्च :
मार्च की शुरुआत में यानी की छह मार्च को टाइगर श्रॉफ, अहमद खान निर्देशित 'बागी 3' में एक बार फिर से अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगे.
वहीं अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म 'द कारगिल गर्ल' में भारतीय वायुसेना की पायलट गुंजन सक्सेना के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी.
इसके अलावा राजकुमार राव स्टारर व फिल्मकार हंसल मेहता की फिल्म 'तुर्रम खान' जिसका नाम बदल कर अब 'छलांग' कर दिया गया है, वह भी 13 मार्च को रिलीज होगी. इससे पहले हंसल और राजकुमार ने 'शाहिद', 'सिटीलाइट्स', 'अलीगढ़', और 'ओमर्ता' के साथ ही वेब सीरीज 'बोस : डेड/अलाइव' में काम किया है.
'अंग्रेज़ी मीडियम' 20 मार्च को रिलीज होगी, जिससे अभिनेता इरफान खान बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. फिल्म में करीना कपूर खान भी हैं.
वहीं अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' भी 27 मार्च को रिलीज होगी.
अप्रैल :