मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया.
Tweet Today: SRK को इंडोनेशियन एक्टर ने डेडिकेट किया अवॉर्ड, माधुरी करेंगी डिजिटल स्पेस में एंट्री - SRK को इंडोनेशियन एक्टर ने डेजिकेट किया अवॉर्ड
शाहरूख खान को इंडोनेशियन एक्टर मुहम्मद खान ने अपना बेस्ट एक्टर अवॉर्ड डेडिकेट किया. अमिताभ बच्चन ने घर के बाहर निकलकर फैंस का किया अभिवादन. और भी है आज के ट्वीट टुडे में खास...
bolllywood celebs today's special tweet
1. आज का पहला ट्वीट है बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान का. शाहरूख खान ने इंडोनेशियन एक्टर को मुबारकबाद दी जिन्होंने अपना बेस्ट एक्टर अवॉर्ड किंग खान को डेडिकेट किया है.
एसआरके ने अभिनेता के वायरल स्पीच को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं तुम्हारी कामयाबी पर बहुत खुश हूं. तुमसे जल्दी मिलूंगा. अच्छी जिंदगी हो तुम्हारी और एक्टर की तरह महसूस करते रहो और सभी को इसे मेरे नजर में लाने के लिए शुक्रिया.'