दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: SRK को इंडोनेशियन एक्टर ने डेडिकेट किया अवॉर्ड, माधुरी करेंगी डिजिटल स्पेस में एंट्री - SRK को इंडोनेशियन एक्टर ने डेजिकेट किया अवॉर्ड

शाहरूख खान को इंडोनेशियन एक्टर मुहम्मद खान ने अपना बेस्ट एक्टर अवॉर्ड डेडिकेट किया. अमिताभ बच्चन ने घर के बाहर निकलकर फैंस का किया अभिवादन. और भी है आज के ट्वीट टुडे में खास...

bolllywood celebs today's special tweet
bolllywood celebs today's special tweet

By

Published : Dec 9, 2019, 11:35 PM IST

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया.

1. आज का पहला ट्वीट है बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान का. शाहरूख खान ने इंडोनेशियन एक्टर को मुबारकबाद दी जिन्होंने अपना बेस्ट एक्टर अवॉर्ड किंग खान को डेडिकेट किया है.

एसआरके ने अभिनेता के वायरल स्पीच को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं तुम्हारी कामयाबी पर बहुत खुश हूं. तुमसे जल्दी मिलूंगा. अच्छी जिंदगी हो तुम्हारी और एक्टर की तरह महसूस करते रहो और सभी को इसे मेरे नजर में लाने के लिए शुक्रिया.'

2. फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने ट्विटर वॉल पर बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की डिजिटल डेब्यू की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'हमने सभी खूबसूरती और नजाकत की क्वीन को अपने अपकमिंग @netflix ओरिजिनल के लिए पा लिया है... उनके साथ डिजिटल स्पेस में जादू क्रिएट करने का वक्त आ गया है... @dharmatic_ @apoorvamehta18.'
3. अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज का नया रोमांटिक मेलोडी सॉन्ग अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'आपके दिल के तार छेड़ने वाला... #माना दिल रिलीज.'
4. माधुरी दीक्षित जो जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स की नेटफ्लिक्स फिल्म में डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं. उन्होंने अपने डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए खुशी जाहिर की है. अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'डिजिटल स्पेस में अपनी एंट्री अनाउंस करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं.. मेरी पहली @netflix फिल्म 15 अगस्त और मोगली से निशा को आवाज दे रही हूं, और भी प्रोजेक्ट्स का इंतजार है...'
5. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने घर के बाहर की तस्वीरें साझा की, जहां उनकी एक झलक पाने वाली भीड़ नजर आ रही है. अभिनेता जिनकी सेहत को लेकर काफी समय से खबरें आ रहीं हैं उन्होंने आज अपने घर के बाहर आकर फैंस को दर्शन दिए.
अभिनेता ने फोटो की सीरज पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज के दिन का मोस्ट अवेटेड मोमेंट... शुक्रिया और यादों से भरा हुआ.. '

ABOUT THE AUTHOR

...view details