मुंबईः आपने अभी तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी को हमेशा ही हाथ में बंदूक थामे मार धाड़ मचाते देखा होगा लेकिन इस बार अभिनेता के हाथों में बंदूक का ट्रिगर नहीं, पतंग की डोर है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म 'बोले चूड़ियां' के मेकर्स ने फिल्म का टीजर गुरूवार को रिलीज किया.
'बोले चूड़ियां' टीजर आउटः नजर आया नवाजुद्दीन सिद्दीका का रोमांटिक अंदाज - romantic drama film
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली प्योर रोमांटिक फिल्म 'बोले चूड़ियां' के मेकर्स ने फिल्म का टीजर गुरूवार को सोशल मीडिया पर लॉन्च किया.
फिल्म के टीजर में अपने डार्क रोल्स और खतरनाक अवतार के लिए फेमस नवाजुद्दीन सिद्दीकी टीजर में बिलकुल ही नए और अलग अवतार में हैं.
अभिनेता फिल्म के टीजर में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया संग प्योर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
टीजर में अभिनेता तमन्ना को चोरी छिपे चाहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. 29 सेकेंड के टीजर में नवाज अपनी लेडीलव को हर जगह फॉलो कर रहे हैं और उनका अटेंशन पाने के लिए अजीब हरकतें कर रहे हैं. लेकिन तमन्ना उनके साथ वक्त गुजारने को तैयार नहीं है.
टीजर इस बात का इशारा भी करता है कि फिल्म 'सेक्रेड गेम्स' एक्टर की असल जिंदगी से इंस्पायर्ड होगी.
पढे़ं- मैं खुद को सक्सेसफुल एक्टर नहीं मानता- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'अब अपुन को लाइफ में कोई लफड़ा नहीं चाहिए बस रोमांस और फैमली... #बोले चूडियां की पहली झलक.'