दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बोले चूड़ियां' टीजर आउटः नजर आया नवाजुद्दीन सिद्दीका का रोमांटिक अंदाज - romantic drama film

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली प्योर रोमांटिक फिल्म 'बोले चूड़ियां' के मेकर्स ने फिल्म का टीजर गुरूवार को सोशल मीडिया पर लॉन्च किया.

nawaz

By

Published : Sep 26, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:41 AM IST

मुंबईः आपने अभी तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी को हमेशा ही हाथ में बंदूक थामे मार धाड़ मचाते देखा होगा लेकिन इस बार अभिनेता के हाथों में बंदूक का ट्रिगर नहीं, पतंग की डोर है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म 'बोले चूड़ियां' के मेकर्स ने फिल्म का टीजर गुरूवार को रिलीज किया.


फिल्म के टीजर में अपने डार्क रोल्स और खतरनाक अवतार के लिए फेमस नवाजुद्दीन सिद्दीकी टीजर में बिलकुल ही नए और अलग अवतार में हैं.

अभिनेता फिल्म के टीजर में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया संग प्योर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

टीजर में अभिनेता तमन्ना को चोरी छिपे चाहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. 29 सेकेंड के टीजर में नवाज अपनी लेडीलव को हर जगह फॉलो कर रहे हैं और उनका अटेंशन पाने के लिए अजीब हरकतें कर रहे हैं. लेकिन तमन्ना उनके साथ वक्त गुजारने को तैयार नहीं है.

टीजर इस बात का इशारा भी करता है कि फिल्म 'सेक्रेड गेम्स' एक्टर की असल जिंदगी से इंस्पायर्ड होगी.

पढे़ं- मैं खुद को सक्सेसफुल एक्टर नहीं मानता- नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'अब अपुन को लाइफ में कोई लफड़ा नहीं चाहिए बस रोमांस और फैमली... #बोले चूडियां की पहली झलक.'

रोमांटिक ड्रामा से अभिनेता के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म को राजेश भाटिया और किरण जवेरी भाटिया ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को ज्यादातर राजस्थान में शूट किया गया है.फिल्म में नवाज अपनी लेडीलव के लिए एक रैप सॉन्ग 'स्वैगी चूड़ियां' भी गाने वाले हैं, जिसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है.फिल्म में पहले मोनी रॉय लीडिंग लेडी का रोल करने वाली थीं लेकिन अंत में तमन्ना ने उन्हें रिप्लेस कर दिया.हाल ही में बदलापुर एक्टर ने हनी तेहरान की डेब्यू फिल्म 'रात अकेली है' की शूटिंग खत्म की है जिसमें अभिनेता राधिका आप्टे के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा अभिनेता एक गाने के लिए 'हाउसफुल 4' का भी हिस्सा बनेंगे.
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details