मुंबईः बॉलीवुड के हीमैन कह जाने वाले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के 84वें जन्मदिन के मौके पर रविवार को उनके बच्चों बॉबी देओल और ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर अपने पापा के लिए स्पेशल बर्थडे नोट लिखा.
अपने पापा के साथ बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सोने के दिल वाले इंसान!! वेरी हैप्पी बर्थडे पापा.'
शेयर किए गए ब्लैक एंड वाइट इमेज में बॉबी अपने पापा के साथ बैठे हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
बॉबी और ईशा ने पापा धर्मेंद्र को किया सबसे खास अंदाज में बर्थडे विश - धर्मेंद्र देओल 84 जन्मदिन
बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र देओल का आज 84वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनके बच्चों ने जिनमें बॉबी और ईशा देओल भी शामिल हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर प्यार भरा नोट लिखा.
Bobby Esha wished papa Dharamendra on his 84th bday
पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: धर्मेंद्र-शर्मिला के सिल्वर-स्क्रीन सफर पर एक नज़र
धरम पाजी की सबसे छोटी बेटी अहाना देओल ने भी अपने पापा की बर्थडे विश करते हुए प्यारी सी तस्वीर शेयर की.इनपुट्स- आईएएनएस