दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉबी और ईशा ने पापा धर्मेंद्र को किया सबसे खास अंदाज में बर्थडे विश - धर्मेंद्र देओल 84 जन्मदिन

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र देओल का आज 84वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनके बच्चों ने जिनमें बॉबी और ईशा देओल भी शामिल हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर प्यार भरा नोट लिखा.

Bobby Esha wished papa Dharamendra on his 84th bday
Bobby Esha wished papa Dharamendra on his 84th bday

By

Published : Dec 8, 2019, 5:00 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के हीमैन कह जाने वाले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के 84वें जन्मदिन के मौके पर रविवार को उनके बच्चों बॉबी देओल और ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर अपने पापा के लिए स्पेशल बर्थडे नोट लिखा.

अपने पापा के साथ बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सोने के दिल वाले इंसान!! वेरी हैप्पी बर्थडे पापा.'

शेयर किए गए ब्लैक एंड वाइट इमेज में बॉबी अपने पापा के साथ बैठे हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

बेटी ईशा देओल ने अपने पिता के जन्मदिन पर उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हुए स्पेशल पोस्ट शेयर किया. अभिनेत्री ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा... लव यू! हमेशा खुश और स्वस्थ रहें.'

पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: धर्मेंद्र-शर्मिला के सिल्वर-स्क्रीन सफर पर एक नज़र

धरम पाजी की सबसे छोटी बेटी अहाना देओल ने भी अपने पापा की बर्थडे विश करते हुए प्यारी सी तस्वीर शेयर की.
अहाना नो पोस्ट में लिखा, 'मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है. हिम्मत, सब्र, दया और बहुत कुछ लेकिन सबसे अहम जो मैंने आपसे सीखा है वह है कैसे प्यार करते हैं वह भी बिना किसी सलाह और सीख के. यह नैचुरल है. आपको बहुत प्यार करती हूं. हैप्पी बर्थडे, मेरे स्वीट पापा. विश यू बेस्ट.'
धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे अहम एक्टर्स में से एक हैं. अभिनेता ने इंडस्ट्री में अपने 60 साल पूरे कर लिए हैं और उन्होंने हर जोनर में दर्शकों को एंटरटेन किया है. 'बंदिनी' और 'सत्यकाम' जैसी फिल्म्स में इंटेंस एक्टिंग से तो 'राजा जानी' और 'प्रतिज्ञा' में ड्रामा से भरपूर एक्शन और 'शोले' और 'चुपके चुपके' जैसी फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाया.

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details