मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने शनिवार को अपने हिट वेब सीरीज 'आश्रम' के दूसरे सीजन की रिलीज के तारीख की घोषणा की.
प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज के दूसरे भाग को 11 नवंबर, 2020 को प्रसारित किया जाएगा.
बॉबी ने ट्वीट करते हुए कहा, "हैशटैगआश्रम के द्वारा खुल रहे हैं फिर एक बार. आश्रमचैप्टर2, 11-11-2020 को एमएक्सप्लेयर पर."
बॉबी के सह-कलाकार चंदन रॉय सान्याल ने भी इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया है. चंदन सीरीज में भोपा नामक एक शातिर शख्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
उन्होंने लिखा, "सब खुश? 11/11/20 के लिए रोमांचित हैं? एक बात मैं बता सकता हूं - आश्रम के पहले सीजन से भोपा इसमें और भी ज्यादा शैतान और क्रूर होगा - द डार्क साइड."
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आश्रम के दूसरे सीजन की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. उन्होंने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- 11 नवंबर से मैक्स प्लेयर स्ट्रीम पर होने जा रही वेब सीरीज. प्रकाश झा ने इस वेब सीरीज के दूसरे एडिशन की घोषणा कर दी है. इसका टाइटल आश्रम चैप्टर 2 रखा गया है.
यह सीरीज धर्म के आड़ में छिपे अपराधों और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है. बॉबी इसमें बाबा निराला के किरदार में हैं और भोपू उनका सबसे बड़ा सहयोगी और विश्वासपात्र है.
पढ़ें : FIR पर आया कंगना का रिएक्शन, बोलीं- महाराष्ट्र में पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा
पहले सीजन में बॉबी देओल ढोंगी बाबा के रोल में नजर आए. इसके अलावा अन्य किरदारों में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहानकर, दर्शन कुमार, तृधा चौधरी, तुषार पांडे और सचिन श्रॉफ जैसे सितारे नजर आए. अब ये देखने वाली बात होगी कि इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन में कौन-कौन से सितारे नजर आएंगे.