दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' से बीएमसी ने हटाया कंटेनमेंट जोन का पोस्टर - amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन के निवास स्थान 'जलसा' से बीएमसी द्वारा लगाया गया कंटेनमेंट जोन का पोस्टर हटा दिया गया है. बच्चन परिवार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसे बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था.

bmc removes containment zone poster from amitabh bachchans bungalow jalsa
अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' से बीएमसी ने हटाया कंटेनमेंट जोन का पोस्टर

By

Published : Jul 26, 2020, 5:32 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.

जिसके बाद बिग बी के निवास स्थान 'जलसा' को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था.

अब बीएमसी द्वारा लगाया गया कंटेनमेंट जोन का पोस्टर हटा दिया गया है.

बता दें, अमिताभ के साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. बच्चन परिवार का पहला कोविड-19 टेस्ट 11 जुलाई को हुआ था.

सभी सदस्य मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

बीएमसी के अधिकारियों ने 12 जुलाई को बिग बी के निवास स्थान 'जलसा' के बाहर एक बैनर लगा दिया था, जिससे इसे एक कंटेनमेंट जोन के रूप में परिभाषित किया जा सके. इसके बाद उनका बंगला अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया था.

14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद बीएमसी ने अब अमिताभ के बंगले के क्षेत्र को डिकंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

पढ़ें : कोरोना से मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है असर : अमिताभ बच्चन

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

इसके कुछ ही देर बाद अभिषेक बच्चन ने भी ट्विटर पर बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है और वह इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हो रहे हैं.

इसके बाद ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, जिसकी जानकारी अभिषेक ने ही सोशल मीडिया पर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details