दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्रिपल एक्स अनसेंसर्ड 2 विवाद: एकता के खिलाफ भाजपा नेत्री ने दिया जयपुर के पुलिस थाने में परिवाद

टीवी की मशहूर निर्माता और निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ उनकी वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स अनसेंसर्ड 2' में फौजियों की पत्नियों के लिए आपत्तिजनक दृश्य दिखाने के मामले में जयपुर में नार्थ जिले के भट्टा बस्ती थाने में भाजपा नेत्री आंचल अवाना द्वारा एक परिवाद दर्ज करवाया गया है. इस लिखित परिवाद में अवाना ने कहा है कि एकता द्वारा बनाई गई वेब सीरीज में फौजियों की पत्नियों को लेकर अमर्यादित दृश्य फिल्माए गए हैं.

BJP leader anchal awana filed complaint against ekta
BJP leader anchal awana filed complaint against ekta

By

Published : Jun 7, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 6:46 PM IST

जयपुर: टीवी की कंटेंट क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर बीते कुछ दिनों से अपनी वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स अनसेंसर्ड 2' को लेकर विवादों के घेरे में हैं. मशहूर निर्माता एकता के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज के प्रसारण के जरिए अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में जहां मध्य प्रदेश और मुंबई में शिकायत की गई वहीं अब जयपुर के भट्टा बस्ती थाने में भी निर्माता के खिलाफ बीजेपी नेत्री आंचल अवाना द्वारा परिवाद दाखिल किया गया है.

आंचल अवाना ने ये परिवाद अधिवक्ता अर्जुन राजपुरोहित के माध्यम से दर्ज कराया है. उनके अनुसार एकता कपूर द्वारा अपनी वेब सीरीज में जिस तरीके से फौजी परिवारों की महिलाओं के संदर्भ में अमर्यादित दृश्य और अनैतिक टिप्पणी की गई है, उससे समाज के विभिन्न वर्ग में उक्त परिवारों के प्रति घृणा की भावना उत्पन्न हुई है.

उनके अनुसार इस वेब सीरीज में फौजी की पत्नी को एक अनैतिक कार्य करने वाली महिला के रूप में दर्शाया गया है और फौजी की वर्दी को फाड़ते हुए दिखाया गया है. ऐसी स्थिति में उक्त दृश्य ना केवल फौजी परिवार बल्कि देश के नागरिकों की भावना और समस्त महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है. परिवादी व भाजपा नेता आंचल अवाना खुद फौजी परिवार से आती हैं और उनके पति भी फ़ौज में हैं.

भाजपा नेत्री द्वारा दाखिल लिखित परिवाद

अवाना के अनुसार वह और समाज के विभिन्न वर्ग और महिलाएं इस तरह के फिल्मांकन से काफी आहत हैं. उन्होंने बताया की इस मामले में भट्टा बस्ती पुलिस ने परिवाद लेकर जांच कर जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जयपुर में नार्थ जिले के भट्टा बस्ती थाने में भाजपा नेत्री आंचल अवाना द्वारा एक परिवाद दर्ज करवाया गया है.

बता दें कि सबसे पहले बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ये मामला बढ़ता गया.

मध्य प्रदेश में भी वेब सीरीज के प्रसारण के जरिए अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के अपमान के आरोप में कपूर समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि यह प्राथमिकी दो स्थानीय बाशिंदों-वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 और 298 के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं भारत के राजकीय प्रतीक अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत शुक्रवार रात दर्ज की गई है.

Read More: ट्रिपल एक्स 2 कंट्रोवर्सी : एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, सीरीज से हटाए गए सभी विवादित कंटेंट

हालांकि एकता ने हाल ही में इस मामले पर कहा है कि वह व्यक्तिगत तौर पर इंडियन आर्मी का बहुत सम्मान करती हैं और उन्हें सेना के ऑफिसर और उनकी पत्नियों से माफी मांगने में कोई हिचक नहीं है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details