दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बीजेपी उपाध्यक्ष का बॉलीवुड पर आरोप, कहा- कई बड़ी हस्तियों के ISI और पाकिस्तान से लिंक - बॉलीवुड पाकिस्तान से लिंक बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने बुधवार को टवीट करते हुए दावा किया है कि बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के पाकिस्तान से लिंक हैं. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के कैलिफोर्निया के कश्मीरी अलगाववादी टोनी आशई के साथ तस्वीर आने के बाद बॉलीवुड में यह विवाद उत्पन्न हुआ.

BJP asks Bollywood renounce its links with ISI agents
BJP asks Bollywood renounce its links with ISI agents

By

Published : Jul 23, 2020, 4:44 PM IST

मुंबई: बीजेपी के उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने हाल ही में बॉलीवुड सेलेब्स पर बेहद संगीन आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कुछ बॉलीवुड सेलेब्स का रिश्ता पाकिस्तान के आईएसआई से जुड़ा है.

इतना ही नहीं इन सेलेब्स पर शिकंजा कसने के लिए कागजी कार्रवाई भी चल रही है. बैजयंत ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए ये बात कही साथ में अपनी बात के समर्थन में एक ट्वीट भी किया.

बैजयंत ने ट्वीट में कहा, 'कुछ बेहद चौंकाने वाली कड़ियां सामने आई हैं. जिनमें बॉलीवुड के कुछ लोग निजी और बिजनेस को लेकर पाकिस्तान और एनआरई लोगों से रिश्ते में हैं, इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि ये जम्मू कश्मीर में हिंसा बढ़ाते हैं, पाकिस्तानी सेना और आईएसआई से रिश्तों के सबूत हैं. मैं देशभक्त बॉलीवुड के लोगों से कहूंगा कि उनके नाम उजागर करें.'

वहीं, बैजयंत ने निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि इस बात के कई सबूत मिले हैं जिसमें कुछ तस्वीरें शामिल हैं.

उन्होंने कहा, 'इनमें कुछ एनआरआई और पाकिस्तानी वेस्टर्न देशों में रहते हैं. इसमें इन लोगों के खिलाफ दो प्रकार के सबूत मिले हैं. एक तो ये लोग सोशल मीडिया पर हिंसा के लिए लोगों को उक्साते हैं. दूसरा, पाकिस्तानी कैंप में दिखते हैं. ये लोग बॉलीवुड के लोगों के साथ पार्टी करते दिखते हैं.'

बैजयंत ने कहा कि आज की स्थिति में किसी के लिए ये भी कहना गलत होगा कि वे भारत-पाक रिश्तों को लेकर जागरुक नहीं है. आए दिन सीमा पर सेना के जवान और आम लोग पाकिस्तान की ओर से भेजे गए आतंकियों द्वारा अपनी जान गंवा देते हैं.

उन्होंने कहा, 'इन बॉलीवुड के लोगों को शक का फायदा मिल रहा है. लेकिन मैं इनसे कहना चाहूंगा कि उन्हें देशभक्ति दिखानी चाहिए और आईएसआई से जुड़े लोगों से अपने संबंध तोड़ देने चाहिए.'

बता दें कि शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के एक तस्वीर में कैलिफोर्निया के कश्मीरी अलगाववादी टोनी आशई (जो भारत के खिलाफ लड़ने के लिए कश्मीरी युवाओं से आग्रह करता रहा है) के साथ दिखाई देने के बाद यह विवाद पनपा है.

श्रीनगर के एक कार्यकर्ता, जो अल इस्कंदर @TheSkandar नाम से ट्विटर पर हैं, उन्होंने ट्वीट की एक श्रृंखला पोस्ट की जिसमें दावा किया गया कि टोनी आशई, जिसे अजीज अश्हाई के नाम से भी जाना जाता है, आईएसआई द्वारा आतंकवादी समूह जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) का सदस्य रहा है.

आशई के भड़काऊ ट्वीट्स का हवाला देते हुए, अल इस्कंदर ने ट्वीट किया कि वह खुद "कैलिफ़ोर्निया के आरामदायक कमरों में बैठा है और कश्मीरी युवाओं को पत्थर और बंदूकें उठाने के लिए उकसा रहा है, जबकि उसके खुद के बेटा बिलाल अशई ने हाल ही में लॉस एंजिल्स, यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदर्न कैलिफोर्निया से मास्टर्स डिग्री के साथ स्नातक किया है."

टोनी आशई के द्वारा कहा गया था कि, उन्होंने शाहरुख खान की दुबई की इमारतें और लॉस एंजिल्स के अपार्टमेंट डिजाइन किए हैं. श्रीनगर कार्यकर्ता के अनुसार, बॉलीवुड सुपरस्टार ने एक वास्तुकार के रूप में आशई को काम पर रखा. खान की पत्नी गौरी ने दावा किया कि वह अपने कई प्रोजेक्ट्स में आशई के साथ शामिल हैं.

ट्वीट के वायरल होते ही कई ट्विटर यूजर्स ने शाहरुख, उनकी पत्नी और टोनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं हैं. कुछ उपयोगकर्ताओं ने अन्य सितारों जैसे अनिल कपूर, सोनम कपूर, करण जौहर और अन्य लोगों की यूके के एक और भारत-विरोधी कार्यकर्ता के साथ तस्वीरें खोज कर निकालीं हैं.

टोनी आशई के साथ शाहरुख खान( viral photo)

ABOUT THE AUTHOR

...view details