दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका का बर्थडे : बी-टाउन ने दी कामयाबी की शुभकामनाएं, आलिया का स्पेशल मैसेज - birthday message for deepika

कई बी-टाउन सेलेब्स ने दीपिका को बर्थडे विश किया. सेलेब्स ने अपने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अभिनेत्री को सबसे ज्यादा कूल, हैप्पी और कामयाब साल की दुआ दी.

b-town wish deepika
b-town wish deepika

By

Published : Jan 5, 2020, 4:43 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रविवार को 34 साल की हो गईं. इस खास मौके पर बॉलीवुड ने अपने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को अपनी कूलेस्ट और शानदार विशेज दी और उनके लिए खुशियां, प्यार और कामयाबी की दुआ की.

बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2007 की फिल्म 'ओम शांति ओम' में शाहरूख खान के अपोजिट रोल में किया था. अभिनेत्री ने 2007 से 2019 के बीच कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'कोकटेल', 'ये जवानी है दीवानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'बाजीराव मस्तानी', 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', 'पद्मावत' और 'पीकू'. अभिनेत्री ने अपना हॉलीवुड डेब्यू 2017 में एक्शन फिल्म 'एक्सएक्सएक्सः रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से की.

दीपिका ने 2018 में रणवीर सिंह से शादी की.

इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने किया दीपिका को विशः

दीपिका की 'छपाक' डायरेक्टर मेघना गुलजार ने अपने ट्विटर पर दीपिका को विश किया, निर्देशिका ने अपनी और दीपिका की बीटीएस तस्वीर पोस्ट करते हुए बर्थडे विशेज दीं.

मेघना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'तुम बहुत स्पेशल हो.. हैप्पी बर्थडे @deepikapadukone.. हमेशा खुश रहो... सबको खुश रहो.'

पढ़ें- Exclusive Interview: 'छपाक' पर यह सोचती हैं मेघना गुलजार

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने 'पद्मावत' अभिनेत्री को विश करते हुए लिखा, 'तुम्हें इस खास दिन पर हंसी और खुशी मिले और तुम अपने लव वन्स के बीच रहो. मैं विश करती हूं कि तुम अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी शाम बिताओ. हैप्पी बर्थडे @deepikapadukone.'

दीपिका की कोकटेल को-स्टार डायना पेंटी ने भी ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे डीपी.. चमकती रहो जैसा कि तुम हमेशा करती हो.. प्यार, खुशी और कामयाबी हमेशा @deepikapadukone.'
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने दीपिका के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे गॉर्जियस.. शानदार दिन और बेहतरीन साल हो तुम्हारा @deepikapadukone'
अभिनेता निकितिन धीर जो कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' में अभिनेत्री संग नजर आए थे, उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मीनम्मा @deepikapadukone... सबसे कूल, ग्रेसफुल और बिना किसी शक के सबसे खूबसूरत को-एक्टर... आपके साथ दोबारा स्क्रीन शेयर करने की उम्मीद. उम्मीद है आपका यह साल रॉकिंग हो.'
निकितिन ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' का एक फोटो भी शेयर किया और बताया कि यह फिल्म का डिलीटेड सीन है.इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details