मुंबईः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रविवार को 34 साल की हो गईं. इस खास मौके पर बॉलीवुड ने अपने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को अपनी कूलेस्ट और शानदार विशेज दी और उनके लिए खुशियां, प्यार और कामयाबी की दुआ की.
बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2007 की फिल्म 'ओम शांति ओम' में शाहरूख खान के अपोजिट रोल में किया था. अभिनेत्री ने 2007 से 2019 के बीच कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'कोकटेल', 'ये जवानी है दीवानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'बाजीराव मस्तानी', 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', 'पद्मावत' और 'पीकू'. अभिनेत्री ने अपना हॉलीवुड डेब्यू 2017 में एक्शन फिल्म 'एक्सएक्सएक्सः रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से की.
दीपिका ने 2018 में रणवीर सिंह से शादी की.
इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने किया दीपिका को विशः
दीपिका की 'छपाक' डायरेक्टर मेघना गुलजार ने अपने ट्विटर पर दीपिका को विश किया, निर्देशिका ने अपनी और दीपिका की बीटीएस तस्वीर पोस्ट करते हुए बर्थडे विशेज दीं.
दीपिका का बर्थडे : बी-टाउन ने दी कामयाबी की शुभकामनाएं, आलिया का स्पेशल मैसेज - birthday message for deepika
कई बी-टाउन सेलेब्स ने दीपिका को बर्थडे विश किया. सेलेब्स ने अपने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अभिनेत्री को सबसे ज्यादा कूल, हैप्पी और कामयाब साल की दुआ दी.
b-town wish deepika
पढ़ें- Exclusive Interview: 'छपाक' पर यह सोचती हैं मेघना गुलजार
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने 'पद्मावत' अभिनेत्री को विश करते हुए लिखा, 'तुम्हें इस खास दिन पर हंसी और खुशी मिले और तुम अपने लव वन्स के बीच रहो. मैं विश करती हूं कि तुम अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी शाम बिताओ. हैप्पी बर्थडे @deepikapadukone.'