मुंबई : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के दम पर आज अपनी अलग पहचान बना ली है. फिल्म जगत हो या राजनीति, हर मुद्दे पर स्वरा अपनी राय रखती हैं.
स्वरा भास्कर का जन्म 9 अप्रैल 1988 में दिल्ली में हुआ था. जहां से उनकी पढ़ाई भी पूरी हुई. स्वरा ने जेएनयू से सोशियोलॉजी में डिग्री हासिल की है.
एक्टिंग से पहले वह थिएटर में काम कर रहीं थीं, लेकिन फिल्मों में काम करने की चाहत के चलते वह मुंबई पहुंच गईं.
स्वरा रांझणा से लेकर अनारकली ऑफ आरा, मछली जल की रानी है, गुजारिश, चिल्लर पार्टी, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं हैं.
साल 2018 में आई 'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा के एक सीन को लेकर खूब बवाल हुआ था. स्वरा ने इस फिल्म में मास्टरबेशन सीन दिया था, जिससे पूरी इंडस्ट्री हैरान रह गई थी.
इसके अलावा फिल्म 'पद्मावत' में जौहर वाले सीन को लेकर भी स्वरा काफी ट्रोल हुईं थीं. स्वरा ने इस सीन को लेकर ओपन लेटर भी लिखा था. इसमें उनका कहना था कि क्या औरतों की एक चीज पर ही पुरुषों की नजर रहती है और क्या उसके आगे औरतों की कोई जिंदगी ही नहीं होती है. इसपर भी काफी विवाद हुआ था.
इसके अलावा एक चैट शो में पहुंची स्वरा ने बातचीत के दौरान एक एड शूट का किस्सा जाहिर करते हुए एक बच्चे को कमीना और कई अपशब्द कह दिए. इसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा. इसके साथ ही उनके खिलाफ एनजीओ ने शिकायत भी दर्ज की.
फिल्मों को लेकर अक्सर ही स्वरा अपनी राय देती हैं, लेकिन राजनीति में भी वह पीछे नहीं हैं. वह आए दिन पॉलिटिकल मुद्दों पर ना सिर्फ अपनी राय रखती हैं, बल्कि कई राजनीतिक गतिविधियों मे सक्रिय रहती हैं. जिससे कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा है.
एक हुनरमंद अभिनेत्री होने के अलावा, स्वरा ने बहुत सारे सामाजिक कार्य भी किए हैं. स्वरा ने वर्ष 2002 में गुजरात में हुए दंगों के बाद एक राहत शिविर में काम किया.
वैसे तो स्वरा काफी फैशनेबल हैं लेकिन हाई हील्स पहनना उनके लिए सबसे मुश्किल काम है. वह कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि अगर एक्ट्रेसेस रेड कारपेट पर हाई हील्स नहीं पहनेंगी तो बहुत अच्छा होगा. ये मेरे लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है.
स्वरा को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. उन्होंने तनु वेड्स मनु के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का जी सिने अवॉर्ड अपने नाम किया. रांझणा में सहायक भूमिका के लिए स्क्रीन अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड भी उन्हें मिले.
इसी के साथ साल 2016 की फिल्म निल बटे सन्नाटा के लिए सिल्क रोड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस और स्क्रीन अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड भी उन्होंने जीता.
साल 2018 में आई फिल्म अनारकली ऑफ आराह के लिए लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स में कॉन्फिडेंट ब्यूटी ऑफ द इयर अवॉर्ड से भी उन्हें नवाजा गया है.