मुंबई : अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज 11 अगस्त को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन के चाहने वालों की जितनी लंबी लिस्ट भारत में है उससे कहीं ज्यादा श्रीलंका में उनके फॉलोअर्स हैं.
साल 2006 में जैकलीन मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. फिल्मों में आने से पहले जैकलीन मॉडलिंग भी करती थीं. कई रैंप शोज में जैकलीन नजर आ चुकी हैं.
जैकलीन का रुझान शुरू से ही एक्टिंग और फिल्मों की ओर था. बहरीन में उन्होंने केवल 14 साल की उम्र में एक कार्यक्रम को होस्ट किया था.
जैकलीन ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मॉस कम्यूनिकेशन में की. पढ़ाई खत्म करने के बाद वह श्रीलंका में बतौर टीवी रिपोर्टर काम करने लगीं. जल्द ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी.
साल 2009 में वह एक मॉडलिंग असाइनमेंट के सिलसिले में भारत आईं. यहां पहुंचने पर जैकलीन ने निर्देशक सुजॉय घोष की फैंटेसी ड्रामा 'अलादीन' के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईं. यह उनकी पहली फिल्म थी.
इस फिल्म के लिए जैकलीन फर्नांडीज को साल 2010 में आइफा का बेस्ट फीमेल डेब्यू और स्टारडस्ट अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
बॉलीवुड में काम करने के लिए जैकलीन ने हिंदी सीखी. इसके अलावा उन्हें स्पेनिश, फ्रेंच और अरबी भाषा आती है.
जैकलीन की पहली हिट फिल्म 'मर्डर 2' (2011) रही, इसके बाद इंडस्ट्री में उन्हें पहचाना जाने लगा. 'मर्डर 2' की सफलता के बाद अगले ही साल जैकलीन की 'हाउसफुल 2' (2012) और 'रेस 3' (2013) आईं.