दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Birthday Special: इला अरूण के ऐसे गाने जो आज भी हैं लोगों की पहली पसंद - इला अरूण फेमस गाने

'मोरनी बागा मा बोले' और 'चोली के पीछे' जैसे गानों को अपनी मदमस्त आवाज से सजाने वाली वर्सटाइल सिंगर इला अरुण आज अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं. इला के कई गाने आज भी सदाबहार हैं. जहां भी यह सुनाई देते हैं लोग थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं.

Birthday Special Ila arun
Birthday Special Ila arun

By

Published : Mar 15, 2020, 10:11 PM IST

मुंबई : राजस्थानी फॉक, फॉक पॉप सिंगर, बॉलीवुड फिल्मों के गानों को मधुर आवाज देने के साथ साथ कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली अदाकारा और सिंगर इला अरूण आज अपनी जिंदगी के एक नए बरस में कदम रख रही हैं. इला का आज 66वां जन्मदिन है. इस मौके पर जानते हैं उनके ऐसे गानों के बारे में जो आज भी सभी के पसंदीदा हैं.

फिल्म 'खलनायक' का गाना 'चोली के पीछे क्या है' आज भी बेहद पसंद किया जाता है. अपने शब्दों को लेकर यह गाना जितना विवादित रहा, उतना ही फेमस हुआ. इस गाने के अल्फाजों पर आपत्ति जताई गई तो इला की आवाज ने खूब तारीफें बटोरीं. अल्का याग्निक के साथ गाए इस गाने के लिए इला को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' से भी नवाजा गया.

शाहरूख और सलमान जैसे सितारों से सजी फिल्म 'करण-अर्जुन' का गाना 'मुझको राणा जी माफ करना' कितना पॉपुलर है ये तो जगजाहिर है. गाने में ममता कुलकर्णी के डांस के साथ-साथ इला की आवाज का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोला. यह गाना जब भी बजता है तो पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं.

बीते दिनों ही होली का त्योहार गया है. जिसमें लोग 'होलिया में उड़ा रे गुलाल' गाने पर जमकर डांस करते नजर आए. इस राजस्थानी गीत को इला ने ही अपनी आवाज से सजाया है. हर साल अगर होली पर यह गाना नहीं बजा तो समझो होली का त्योहार अधूरा है.

इला अरूण की आवाज से सजा राजस्थानी गीत 'रेशम का रूमाल' भी बेहद चर्चित है. इस गाने को साल 2016 में आई फिल्म 'ग्रेट ग्रेंड मस्ती' में रीक्रिएट भी किया गया. रीक्रिएट वर्जन में अपनी आवाज दी सोनिया शर्मा और तोशी साबरी ने और थिरकती नजर आईं उर्वशी रौतेला.

इला की मधुर आवाज से सजा फिल्म 'लम्हे' का गाना 'मोरनी बागा मा बोले आधी रात में' जब कहीं सुनाई दे जाता है तो श्रीदेवी का दिलकश डांस आंखों के सामने आ जाता है. यह गाना उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गाया था. खास बात यह है कि इस गाने में इला थिरकती भी नजर आई थीं.

साल 2008 में आई हॉलीवुड फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के गानों में म्यूजिक दिया था ए आर रहमान ने. फिल्म के हिंदी वर्जन का गाना 'जय हो' और 'रिंगा रिंगा' को दर्शकों ने खासा पसंद किया. गाने में आवाज दी थी इला अरूण और अल्का याग्निक ने...

इला अरुण ने शिल्पा शेट्टी की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का थीम सॉन्ग 'हल्ला बोल' भी गाया था.

इला अरुण फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं. सिंगर ने 'चाइना गेट', 'घातक', 'जोधा अकबर', 'वेलडन अब्बा' और 'बेगम जान' जैसी फिल्मों में अभिनय भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details