मुंबई : राजस्थानी फॉक, फॉक पॉप सिंगर, बॉलीवुड फिल्मों के गानों को मधुर आवाज देने के साथ साथ कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली अदाकारा और सिंगर इला अरूण आज अपनी जिंदगी के एक नए बरस में कदम रख रही हैं. इला का आज 66वां जन्मदिन है. इस मौके पर जानते हैं उनके ऐसे गानों के बारे में जो आज भी सभी के पसंदीदा हैं.
फिल्म 'खलनायक' का गाना 'चोली के पीछे क्या है' आज भी बेहद पसंद किया जाता है. अपने शब्दों को लेकर यह गाना जितना विवादित रहा, उतना ही फेमस हुआ. इस गाने के अल्फाजों पर आपत्ति जताई गई तो इला की आवाज ने खूब तारीफें बटोरीं. अल्का याग्निक के साथ गाए इस गाने के लिए इला को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' से भी नवाजा गया.
शाहरूख और सलमान जैसे सितारों से सजी फिल्म 'करण-अर्जुन' का गाना 'मुझको राणा जी माफ करना' कितना पॉपुलर है ये तो जगजाहिर है. गाने में ममता कुलकर्णी के डांस के साथ-साथ इला की आवाज का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोला. यह गाना जब भी बजता है तो पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं.
बीते दिनों ही होली का त्योहार गया है. जिसमें लोग 'होलिया में उड़ा रे गुलाल' गाने पर जमकर डांस करते नजर आए. इस राजस्थानी गीत को इला ने ही अपनी आवाज से सजाया है. हर साल अगर होली पर यह गाना नहीं बजा तो समझो होली का त्योहार अधूरा है.