मुंबई : साल 2009 में फिल्म आई थी 'देव डी'. फिल्म का एक गाना जो आज तक लोगों के जेहनों में ताजा है वो है 'तौबा तेरा जलवा, तौबा तेरा प्यार...तेरा इमोशनल अत्याचार'. जी हां, इस गाने को याद रखने की एक खास वजह है इसको दी गई आवाज. जिस सिंगर ने इस गाने को गाया वह हैं अमित त्रिवेदी. आज अमित अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो इस मौके पर एक नजर उनकी जिंदगी और गानों से जुड़ी दिलचस्प बातों पर...
गायक और संगीतकार अमित त्रिवेदी 8 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते हैं. मुंबई में एक गुजराती परिवार में जन्में अमित का रुझान बचपन से ही संगीत की ओर था. उनका परिवार मूलत: गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है.
19 साल की उम्र से ही अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक कंपोज करना शुरू कर दिया था. कॉलेज के दिनों में वह 'ओम' नाम के एक बैंड से जुड़ गए थे. उनकी किस्मत तब चमकी जब एक म्यूजिक कंपनी ने एक शो के दौरान उन्हें नोटिस किया और एक एल्बम में मौका दिया. हालांकि प्रमोशन की कमी के चलते एल्बम के बारे में ज्यादा किसी को पता नहीं चला.
अमित इसके बाद थियेटर से जुड़ गए. उन्होंने टेलीविजन शोज के लिए भी बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार किए. साथ ही कई बड़ी कंपनियों के लिए जिंगल्स बनाए.
गायिका शिल्पा राव ने एक दिन अनुराग कश्यप को अमित त्रिवेदी के बारे में बताया. जब अनुराग अपनी फिल्म के लिए एक नए संगीतकार की तलाश कर रहे थे तो उन्होंने अमित त्रिवेदी को बुलाया. इस तरह उन्हें 'देव डी' में मौका मिला.
अनुराग ने ही अमित का नाम निर्देशक राज कुमार गुप्ता को फिल्म 'आमिर' के लिए सुझाया था. 'देव डी' को रिलीज होने में काफी वक्त लग गया. इस तरह 2008 में अमित त्रिवेदी ने फिल्म 'आमिर' से अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत की.