दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Birthday Special: बर्थडे पर जानें सलमान के लिए कैसा रहा साल 2019 - सलमान 2019 फिल्म कलेक्शन

एक्टर सलमान खान का आज बर्थडे है. 27 दिसंबर 1965 को जन्में सलमान आज 54 साल के हो गए हैं. क्योंकि साल खत्म होने को है तो आज जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं कि साल 2019 'दबंग खान' के लिए कैसा रहा?

Birthday Special salman khan, salman khan Birthday Special, salman birthday bash, salman 2019 films, salman birthday pics, salman year 2019, salman 2019 films box office collection, सलमान खान बर्थडे स्पेशल, सलमान खान बर्थडे, सलमान खान जन्मदिन, सलमान खान बर्थडे बैश, सलमान खान बर्थडे सेलिब्रेशन, सलमान खान बर्थडे पार्टी, सलमान खान 2019 फिल्में, सलमान 2019 फिल्म कलेक्शन, सलमान खान और साल 2019
Birthday Special salman khan

By

Published : Dec 27, 2019, 2:27 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 7:17 PM IST

मुंबई: एक्टर सलमान खान फिल्मी दुनिया के शानदार सितारे हैं. 'भाईजान', 'दबंग खान', 'टाइगर', 'सिकंदर', 'सुल्तान' और भी न जाने कितने ही नामों से वह 'प्रेम' से पुकारे जाते हैं. फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आज बर्थडे पर नजर डालते हैं कि इस साल यानी साल 2019 सलमान के लिए कैसा गुजरा.

भारत बन जीता दिल

इस साल ईद के मौके पर सलमान की फिल्म 'भारत' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म को हमेशा की तरह फैंस का खूब प्यार मिला. फिल्म ने महज चार दिनों में 100 करोड़ और 14वें दिन 200 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लिया था.

'भारत' फिल्म पोस्टर


भंसाली के साथ इंशा अल्लाह

इस साल खूब चर्चा रही कि सलमान फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म 'इंशाअल्लाह' करने वाले हैं. लेकिन बाद में खबरें आईं कि फिल्म बंद हो गई है. 'इंशाअल्लाह' के ठंडे बस्ते में चले जाने को लेकर कई बातें की गईं कि सलमान, भंसाली के बीच कुछ ठीक नहीं है, सलमान ने स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग की है और ना जाने क्या क्या. हालांकि सलमान ने इन बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि फिल्ममेकर और वह दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे. और इंशाअल्लाह हम साथ में काम करेंगे.


जिम इक्विपमेंट किए लॉन्च

अपनी फिटनेस के लिए तारीफें बटोरते नजर आने वाले और अपने फैंस को फिट रहने के लिए प्रेरित करने वाले सुपरस्टार सलमान खान ने फैंस को फिट रखने के लिए अपने फिटनेस ब्रांड 'बीइंग स्ट्रॉन्ग' के तहत फिटनेस इक्वीपमेंट लॉन्च किए.


मिली जान से मारने की धमकी

काला हिरण शिकार मामले को लेकर सितंबर महीने में सलमान की जोधपुर कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन इस पेशी से पहले सलमान को सोशल मीडिया पर सोपू गैंग ने जान से मारने की धमकी दी गई. सोपू गैंग के गुर्गे गैरी शूटर ने सलमान की तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशाना लगाकर लिखा कि भारतीय कानून सलमान को भले ही माफ कर दे लेकिन विश्नोई समाज ने उन्हें मौत की सजा सुनाई है.

'बिग बॉस 13' बंद करने को लेकर सलमान के घर के बाहर प्रदर्शन

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप में देश के अलग-अलग कोनों से शो को बंद करने की मांग की गई. शो के विरोध में कुछ लोगों ने सलमान के घर भी प्रदर्शन किया.

'दबंग 3' के टाइटल ट्रेक पर विवाद

कुछ हिंदू संगठनों ने 'दबंग 3' के टाइटल गीत में भगवाधारी साधुओं को गिटार बजाते दिखाने को लेकर आपत्ति जताई. सलमान ने इस विवाद को लेकर कहा, 'हर बार जब भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो हमेशा उसे लेकर कुछ न कुछ विवाद खड़ा हो जाता है. कम से कम यह तो माना गया कि यह बड़ी फिल्म है, जिसके लिए मैं खुश हूं.'

बिग बॉस 13 होस्ट न करने का फैसला

पिछले दिनों ही सलमान ने निर्माताओं से शो के लिए नया होस्ट ढूंढने के लिए कहा. शो में हर दिन घर में रहने वाले प्रतियोगियों के गुस्सैल बर्ताव पर सलमान नाराजगी जाहिर करते नजर आए.

सामने आया राधे का लुक

इस साल की तरह अगले साल की ईद के लिए सलमान की तरफ से फैंस का तोहफा तैयार है. ईद 2020 पर उनकी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' रिलीज होगी. जिसकी झलक भी सलमान ने फैंस के लिए साझा कर दी थी. फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू हो चुकी है.

'राधे' फर्स्ट लुक


100 करोड़ में शामिल होने वाली 15 वीं फिल्म 'दबंग 3'

20 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई 'दबंग 3' भी दर्शकों को खासा पसंद आ रही है. यह 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान की 15वीं फिल्म बन गई है.

दबंग 3 के एक सीन में सलमान.


बर्थडे पर मामा बनेंगे सलमान?

रिपोर्ट्स हैं कि अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा ने सी-सेक्शन डिलिवरी के लिए 27 दिसंबर का दिन चुना है. अर्पिता सलमान के बर्थडे पर बेबी को जन्म देंगी, ताकि वह सलमान के बर्थडे को खास बना सके. हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.

खैर, कहा जा सकता है कि सलमान और उनके फैंस के लिए यह साल बेहद दिलचस्प रहा और अगर वह अपने जन्मदिन पर मामा बन जाते हैं तो यह उनके लिए नए साल का तोहफा होगा.

Last Updated : Dec 27, 2019, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details