मुंबई : 21 मार्च 1978 को मुंबई में जन्मीं रानी ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में रिलीज हुई डायरेक्टर अशोक गायकवाड़ की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से की थी.
हालांकि, कम ही लोग जानते होंगे कि बतौर एक्ट्रेस यह उनकी पहली फिल्म नहीं थी. रानी ने इससे पहले अपने पिता राम मुखर्जी की बंगाली फिल्म 'बियेर फूल' में काम किया था. उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस इंद्राणी हलदर की छोटी बहन मिली का किरदार निभाया था.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स बॉलीवुड के फेमस अवॉर्ड्स में से एक हैं और ये 1953 से लगातार दिए जा रहे हैं. हर साल कई सितारे इन अवॉर्ड्स से नवाजे जाते हैं, लेकिन रानी मुखर्जी एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें एक ही साल में दो-दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे.
साल 2005 में जहां उन्हें फिल्म 'हम तुम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था तो वहीं फिल्म 'युवा' के लिए उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी.
रानी मुखर्जी को साल 2006 में मीरा नायर ने उनकी हॉलीवुड फिल्म 'द नेमसेक' का ऑफर दिया था. इस दौरान रानी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' की शूटिंग कर रही थीं. दोनों फिल्मों की डेट क्लैश होने के कारण रानी ने 'द नेमसेक' का ऑफर ठुकरा दिया. बाद में यह फिल्म तब्बू को ऑफर हुई और उन्हें इसके लिए खूब सराहना भी मिली.
रानी मुखर्जी बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस भी हैं, जिनकी दो फिल्में भारत की ओर से एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) में एंट्री ले चुकी हैं. साल 2000 में कमल हासन के निर्देशन में बनी फिल्म 'हे राम' ऑस्कर की रेस में शामिल हुई. इस फिल्म में रानी ने कमल हासन की पत्नी अपर्णा का किरदार निभाया था.
इसके बाद साल 2005 में अमोल पालेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'पहेली' भारत की ओर से ऑस्कर में पहुंची. इस फिल्म में रानी ने शाहरुख खान की पत्नी का रोल अदा किया था.
मणि रत्नम के निर्देशन में बनी 'दिल से' (1998), आशुतोष गोवारिकर की 'लगान' (2001) और राजकुमार हिरानी की 'मुन्नाभाई एमबीबीएस'(2003) के लिए डायरेक्टर्स की पहली पसंद रानी मुखर्जी थीं, लेकिन डेट प्रॉब्लम के चलते वह ये फिल्में नहीं कर सकीं.
बाद में 'दिल से' मनीषा कोइराला को, 'लगान' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' ग्रेसी सिंह को ऑफर हुईं. तीनों ही फिल्मों को न केवल समीक्षकों की सराहना मिली, बल्कि ये बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रहीं.
'ब्लैक', 'साथिया', 'हिचकी', या 'मर्दानी सीरीज' रानी ने हमेशा ही अपनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. मर्दानी में तो उनके एक्शन अवतार को खासा पसंद किया गया.
बॉलीवुड की मर्दानी ने इन किरदारों से जीता सभी का दिल रानी जल्द ही साल 2005 में आई उनकी फिल्म 'बंटी और बबली' के सीक्वल में नजर आने वाली हैं. फिल्म में रानी के साथ सैफ अली खान दिखाई देंगे.