दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बर्थडे स्पेशल: छैयां-छैयां गर्ल मलाइका के ये गाने सुन आज भी दिल हो जाता थिरकने को मजबूर - मलाइका के गाने सुन थिरकने को मजबूर

डांसिंग क्वीन मलाइका अरोड़ा आज अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

Birthday Special: Malaika Arora's best dance numbers

By

Published : Oct 23, 2019, 11:39 AM IST

मुंबई : एक्ट्रेस और डांसिंग क्वीन मलाइका अरोड़ा एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फिल्मों में एक्टिंग भले ही कम की हो, लेकिन इंडस्ट्री को इतने हिट डांसिंग सॉन्ग दिए हैं जो आज भी थिरकने पर मजबूर कर देते हैं.

मलाइक ने कितनी फिल्मों में काम किया है ये भले ही आपको याद न हो, लेकिन उनके कितने हिट सॉन्ग हैं ये आप ऊंगलियों पर गिनकर बता सकते हैं. मलाइका आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको एक्ट्रेस के उन गानों के बारे में बताएंगे, जिनको सुनते ही सिर्फ और सिर्फ मलाइका याद आती हैं.

शाहरुख खान के 'छैयां-छैयां' से सलमान खान के 'मुन्नी बदनाम' तक मलाइका ने इतने हिट नंबर दिए हैं, जो आज भी पार्टीज में चलते हैं.

⦁ 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैयां-छैयां' ने मलाइका को घर-घर में पहचान दिला दी थी. इस गाने में ट्रेन के ऊपर मलाइका का डांस और शाहरुख के साथ उनकी कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी.

⦁ साल 2002 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कांटे' के 'माही वे' गाने में मलाइका का बोल्ड डांस लोगों के दिमाग पर छा गया. पोल के साथ मलाइका का डांस लोगों को आज भी याद है.
⦁ साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'वेलकम' में मलाइका का 'होंठ रसीले' गाना उस वक्त काफी फेमस हुआ था. इस गाने में उनके साथ अनिल कपूर और नाना पाटेकर थे.
⦁ शायद एक ऐसा गाना जिसे सुन हर कोई अभिनेत्री की आदाओं को याद कर एक बार फिर कायल हो जाये. दरअसल, इस गाने के बारे में तो आपको कुछ भी बताने की जरूरत ही नहीं है. साल 2010 में रिलीज हुई 'दबंग' के इस गाने में 'मुन्नी' यानी मलाइका और सलमान ने इतना जबरदस्त डांस किया था कि लोग भूल ही नहीं सकते.
⦁ साल 2012 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 2' का गाना 'अनारकली डिस्को चली' काफी फेमस हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details