मुंबई :बॉलीवुड की क्यूट एंड हॉट एक्ट्रेस, जिन्होंने अपनी नटखट अदां से हर किसी को अपना दिवाना बनाया है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं परिणीति चोपड़ा की जो आज यानी 22 अक्टूबर को अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं.
जी हां, क्यूट अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का आज जन्मदिन है. तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें....
फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल', 'इशकजादे', 'शुद्ध देसी रोमांस', 'हंसी तो फंसी' 'गोलमाल 4' और 'नमस्ते इंग्लैंड' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं परिणीति ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह एक दिन ऐक्ट्रेस बनेंगी.
परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर, 1988 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था. परिणीति प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर हैं. परिणीति की शुरुआती पढ़ाई कॉन्वेंट जीसस ऐंड मैरी से पूरी की, इसके बाद 17 साल की उम्र में आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चली गईं.
परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनस स्कूल से बिजनस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली है. परिणीति चोपड़ा एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर कुछ साल काम किया, लेकिन मंदी के चलते 2009 में वह भारत वापस लौट आईं.
इसके बाद वह अपनी कजिन प्रियंका के पास रहने आ गईं और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया. परिणीति ने साल 2011 में आई फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.